83 वा उर्से हामिदी का पोस्टर जारी 2 दिसम्बर को मनाया जाएगा

83 वा उर्से हामिदी का पोस्टर जारी 2 दिसम्बर को जांनाशीने ताजुश्शरिया क़ाज़ी ए हिन्दुस्तान क़ाइदे मिल्लत मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा खां कादरी* की सरपरस्ती में खानकाहे ताजुश्शरिया में मनाया जाएगा।जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया)* ने बताया कि उर्से हामिदी का पोस्टर जारी हो गया है। उर्से हामिदी का कार्यक्रम इस प्रकार है lबामुकाम खानकाहे ताजुश्शरिया में बाद नमाज़े फजर कुरआन खव़ानी नातों मनकबत का सिलसिला चलेगा और बाद नमाज़े ईशा नातों मनकबत व बहार से उलमा ए किराम की तकरीर होगी जिसमे हुज़ूर हुज्जतुल इस्लाम की दीनी ख़िदमात व ज़िन्दगी पर रौशनी डाली जाएगी | कुल शरीफ हुज्जतुल इस्लाम 10 बज कर 35 मिनट पर होगा। बहार से आये उलेमा किराम व मेहमानो के लिए लंगर का भी इंतेज़ाम किया गया है | इस मौके पर मुफ्ती नश्तर फारूकी, डॉ मेहंदी हसन, मोइन खान इकराम रजा़, शमीम अहमद, मौलाना आबिद रजा़, मौलाना शम्स, , गुलाम हुसैन, बख्तियार खान, दन्नी अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे l