बिना गारंटी वाले माल को जहां से आया हैं वहां वापस भेज दें

तखतपुर_ तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में लोरमी से फेरी वाला है जो टिकाऊ माल नही है जिसने कभी कांग्रेस, जोगी कांग्रेस फिर भाजपा से आए है इनका कोई ईमान धरम नही है और न ही ये भरोसे के लायक है। जहां से माल आया है वहां वापस भेजने की जवाबदारी आप लोगों की है। उक्त बातें तखतपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बीजा में आयोजित सभा में कहीं।

श्री बघेल ने कहा कि आज हुए छत्तीसगढ़ के 20 सीटों में हुए मतदान में कांग्रेस पार्टी जीत रही है छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है भाजपा ने किसानों से झुठ बोला है और उन्हें धोखा दिया है। इस बार जनता भाजपा को पहचान गई है और रमन सिंह 20 हजार वोटों से हार रहा है। हमारी सरकार ने एपीएल के साथ बीपीएल राशन कार्ड बनाए है और भाजपा ने पीडीएस में घोटाला किया था। इस बार अगर भाजपा को वोट दिए तो राशन कार्ड में पांच किलों चांवल देगा। आपके क्षेत्र में लोरमी से फेरी वाला है माल असली है नकली है इसकी कोई गारेंटी नही है। 21 सौ रूपए भाजपा ने धान खरीदी करने की बात कहीं थी पर किसी कि भी धान 21 सौ रूपए में नही खरीदा गया है। हमनें पिछले पंचवर्षी में 25 रूपए धान खरीदी की बात कहीं थी और ईमानदारी से धान को खरीदा। सबको समय पर पैसा और बोनस दिया गया। जो भाजपाई 21 सौ रूपए धान का नही दिए थे वे 31 सौ रूपए कहां देंगे। भाजपा ने दो साल तक बोनस दिया और तीन साल कोनस बोला। आदिवासीयों को जर्सी गाय देने का वादा किया था पर नही दिया। भाजपा रामनाम जपना और पराया माल अपना यहीं काम है। रमन सिंह ने प्रदेश की जनता को ठगा और मोदी ने पूरे देश को ठगा है। देश के लोगों को मित्रों कहकर 15_15 लाख रूपए खाते में आऐंगे बोलकर सत्ता में आया था और एक रूपए नही आया। कोरोना काल में हमने पूरे प्रदेश की सेवा की है नि: शुल्क राशन वितरण के साथ आंगनबाड़ी के माध्यम से सूखा राशन भेजवाया है। तेंदूपत्ता तोड़ने और महुआ बिनने वाले के खाते में पैसा डाला और प्रदेश के प्रधानमंत्री गरीबों से ताली और थाली बजवाते रहे। जनता को यह तय करना है कि देश और प्रदेश में कौन मद्द करता है और कौन ठगता है। 15 साल तक भाजपा के शासन काल में किसान कर्जे में रहा है। कांग्रेस को आपने जिस विश्वास के साथ 68 सीट दी थी हमने अपने वादों पर खरे उतरकर सरकार बनते ही सबसे पहले अन्नदाता का कर्ज माफ किया और घोषणा पत्र के आधार पर धान खरीदा गया। आदिवासीयों को जमींन वापस दिलाने का काम किया हमारी सरकार ने। हमने प्रदेश की जनता का भरोसा जीता है हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है। एक कहावत है गुड गोबर होता है पर हमने गोबर को 2 रूपए में तो गोबर को ही गुड़ बना दिया। कांग्रेस सरकार आऐगी तो कर्जा माफ और 32 सौ रूपए धान खरीदी और महिला समूह को कर्जा माफ होगा। हम जब गरीबों को सुविधाएं देते है तब उसे भाजपा रेवड़ी कहती है। केंद्र की सरकार ने केवल महंगाई बढ़ाई है प्याज 80 रूपए का किलों हो गया है। प्रदेश के जितने भी गैस सिलेण्डर धारी है प्रत्येक के खाते में पांच सौ रूपए सब्सिडी दी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी केवल उज्जवला में दे रही है पर हमारी सरकार आने पर हर गैस सिलेण्डर धारी को लाभ दिया जाएगा। 49 लाख घरेलू बिजली कनेक्शन है जिसमें 42 हजार कनेक्शन ऐसे है 2 सौ यूनीट बिजली जलेगी उसका बिजली बिल माफ होगा। भूमिहीन किसानों को 7 से बढ़ाकर 10 हजार रूपए देंगे। दूर्घटना में ईलाज के लिए पैसा सरकार देगी। केजी से लेकर पीजी तक नि:शुल्क शिक्षा की गारेंटी सभी वर्ग के लोगों को दी जाएगी जो देश में पहली बार होगा जब सरकार स्कूलों और कालेज में केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा नि:शुल्क होगी। भाजपा शासन काल में जो दो बोनस केंद्र सरकार ने रोका हुआ है जिस दिन केंद्र से यह राशि आऐगी दोनों बोनस को भी देने का वादा करता हूं। मोदी सरकार ने 24 लाख करोड़ रूपए मोदी अड़ानी का कर्जा माफ किया है। जिसका कोई ईमान धरम का पता नही है कभी कांग्रेस कभी छजका और अभी भारतीय जनता पार्टी में आकर चुनाव लड़ रहे है ऐसे व्यक्ति का क्या भरोसा करना जहां का माल आया है वहां वापस करना है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव संतोष कौशिक ने कहा है कि पूरे पांच वर्ष तक कांग्रेस ने पूरे प्रदेश की ईमानदारी से सेवा की है जिस भरोसे और विश्वास के साथ आपके बीच में है उसी भरोसे और विश्वास के साथ आगे भी सेवा करते रहेंगे। कार्यक्रम में आशीष सिंह ठाकुर, संतोष कौशिक, जितेंद्र पाण्डेय, जगजीत सिंह मक्कड़, सुनील शुक्ला, आतमजीत सिंह मक्कड़, शिवबालक कौशिक, आदित्य उपाध्याय, राजेश्वर कौशिक, नितेश मिश्रा, राधेश्याम कौशिक, अजय देवांगन, बिरझेराम सिंगरौल, बिहारी देवांगन, रामकुमार टण्डन, अनिल कौशिक, शिवेंद्र कौशिक, सुरेश ठाकुर, उमादत्त घिलहरे, गरीबा यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

जिला पंचायत सभापति को ले उड़े_ ग्रामी बीजा में आयोजित आमसभा को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा समाप्ति के बाद अपने साथ जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पाण्डेय को हेलीकाफ्टर से ले उड़े जो चर्चा का विषय रहा।