मधुमेश धाम गेस्ट हाउस  होटल के मालिक कों दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी 


भाजपा सरकार में भी दबंगों के हौसले बुलंद है।भाजपा सरकार दबंगों पर लगातार बुलडोजर से कार्रवाई करवा रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार दबंगों पर बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की जा रही है।उसके बावजूद भी दबंगों के हौसले बुलंद है। बीते 2 दिन पूर्व दबंगों द्वारा मधुमेश धाम गेस्ट हाउस के मालिक पर �सीतापुर नैमिषारण्य में जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया ।प्रतीक पाठक पुत्र उमेश चंद्र पाठक निवासी IIT नाराममऊ कानपुर का रहने वाले है।जिनके होटल श्री मधुमेशधाम गेस्ट हाउस के निर्माण का कार्य हो रहा था। प्रतीक पाठक होटल की देखरेख कर रहे थे तभी दबंग लोग गाड़ी से आए और बाहर खड़े प्रतीक पाठक व उनके पिता पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया । शाम 5:00 बजे �राजू यादव पुत्र नीलकंठ यादव एवं अज्ञात लोगों �नें प्रतीक पाठक के साथअभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सरेआम जान से मारने की धमकी दी।अज्ञात लोगों ने �प्रतीक �पाठक के साथ हाथापाई की और ईट -पत्थर � उठाकर प्रतीक पाठक को मारने �का प्रयास किया और गले से सोने की चेन खींच ली।गले कों दबाया। गले में �चोट मार दी। प्रतीक पाठक द्वारा बताया गया कि यह घटना शाम 5:00 बजे की है। प्रतीक पाठक द्वारा बताया गया की उपरोक्त व्यक्ति काफी अराजक �व गुंडा माफिया प्रवृति का है। उसके बाद दबंग द्वारा फिर धमकी दी गई कि प्रथम सूचना रिपोर्ट यदि वापस नहीं ली गयीं तो गेस्ट हाउस में आग लगाने की तथा जॉन से मारने की धमकी दी।प्रतीक पाठक ने बताया है कि इसके भाइयों व इसके खिलाफ पहले से काफी मुकदमे दर्ज है।इसके बाद उनके द्वारा थानें में लिखित तहरीर दी गई।इसके बाद पुलिस प्रशासन ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अपराधी कों जेल भेज दिया।