दहेज की खातिर विवाहिता की जहर देकर हत्या,

बरेली थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव कन्थरी में हरीश पटेल ने अपनी पुत्री प्रियंका पटेल की शादी किशन से की थी , शादी को 9 महीने हुए थे दहेज के लोभी ससुरालियों ने गर्भवती को पीटकर व जहर देकर मौत के घाट उतार दिया और उसके मायके वालों को गुमराह करते रहे जब उसके परिवार वालों को इसका पता चला तो आरोपी उसके शव को अस्पताल के बाहर छोड़ कर फरार हो गए घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ससुराल बाले करते थे दहेज़ की मांग थाना बिथरी चैनपुर के गांव मोहनपुर उर्फ रामनगर के रहने वाले मृतका के भाई अजय पटेल ने बताता हरीश पटेल ने अपनी पुत्री 27 वर्षीय प्रियंका पटेल की शादी 8 महीने पहले 20 फरवरी को थाना बिथरी चैनपुर के गांव कन्थरी के रहने बाले त्रिलोकी सिंह के बेटे किशन पटेल से की थी प्रियंका पटेल के परिवार वालों को अपनी हैसियत से बढ़ कर दहेज दिया था। लेकिन उसके बाद भी किशन पटेल व उसके परिवार वाले आए दिन प्रियंका पटेल को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे । कहते थे 10 लाख रुपये मायके से लाओ बहन इति पटेल की शादी करना है और एक जेसीबी दो तुम्हारे पिताजी की जमीन बीडीए में चली गई है उस जमीन का अच्छा पैसा मिल रहा है । प्रियंका के मना करने पर प्रताड़ित करते थे।ससुरालियों ने गर्भवती को पीटकर व जहर देकर मौत के घाट उतार दिया शुक्रवार को पति किशन पटेल , ससुर त्रिलोकी सिंह , सास आशा देवी ,ननद इति पटेल ने प्रियंका पटेल को बहुत बुरी तरह से मारा पीटा और उसके बाद उसे जहर दे दिए और प्रियंका पटेल को बिसल पुर रोड पर एक निजी अस्पताल के बाहर छोडकर फरार हो चुके थे परिवार बाले पहुचे प्रियंका का शव अस्पताल के बाहर पड़ा हुआ था प्रियंका 4 माह के गर्भ से थी , घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है आठ महीने पहले ही प्रियंका की शादी किशन पटेल से हुई थी। किशन पटेल जेसीबी चलाता है और अवैध खनन का काम करता है