सुदर्शन न्यूज़ पर गुम्बदे खज़रा की तौहीन करने बाली इमेज़ क्लिप चलाने की निंदा l


बरेली।दरगाह आला हज़रत से जुड़े संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफा का प्रतिनिधिमंडल मोइन खान के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और
गुम्बदे खज़रा की तौहीन करने वाले की कड़े शब्दों मे निंदा की, उन्होंने कहा की सुदर्शन हिंदी न्यूज़ चैनल पर 1 क्लिप जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमे गुम्बादे खज़रा पर ग्राफ़िक्स एडिटिंग करके उसको बम से उड़ाते दिखाया गया है l इसकी जांच होनी चाहिए अगर यह सुरेश चौहान द्वारा किया गया कृत्य है तो इस शख्स पर मुक़दमा क़ायम करके इस न्यूज़ चैनल को बंद कर और इसके एंकर सुरेश चौहान को जेल मे डाला जाए l यह आदमी इस्लामोफोबिया से ग्रस्त है और आए दिन इस्लाम और मुसलमानो के खिलाफ अनर्गल बयान प्रसारित करता रहता है l अब इसने हद पार करते हुए गुम्बादे खज़रा की तौहीन की है, लिहाज़ा हमारी हुकूमत से मांग है की इसपर फ़ौरी कार्यवाही की जाए l इस तरह की तौहीन आमेज़ बातो के मुल्क के अमन पसंद लोगो मे बेचैनी और गुस्सा है l लेहाज़ा इसपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में मुख्य रूप से शाईबउददीन रजवी, जुबैर नबी,हसीन मिया,अमीर रज़ा,बिलाल रज़ा,आरिफ रज़ा,मोहसिन रज़ा,शारून अली,आबिस अलवी, ताजीम रज़ा इत्यादि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।