कराटे कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता हुई संपन्न

रायबरेली।कराटे एसोसिएशन रायबरेली के तत्वाधान में बुधवार को निशा सेल्फ डिफेंस एकेडमी जवाहर विहार कॉलोनी अधूरी पानी की टंकी रायबरेली में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया गया। जिसमें कराटे एसोसिएशन रायबरेली के संस्थापक,अध्यक्ष कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल से संबंधित विशेष जानकारियां दी। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के रूप में रितिका गुप्ता (ब्लैक बेल्ट 1 डान) उपस्थिति रही।कराटे एसोसिएशन रायबरेली के महासचिव राहुल कुमार पटेल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अकादमी की प्रशिक्षिका निशा को शुभकामनाएं दी।अकादमी की प्रशिक्षिका निशा ने खिलाड़ियों को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने में पूरी मेहनत की और साथ ही बच्चो को विभिन्न प्रकार के टेक्निक्स को सिखाया जिससे बच्चे अपनी सुरक्षा करने में सक्षम हो सके। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी में यशस्वी सिंह ,अन्य शुक्ला,रोहन वर्मा,अदिति प्रकाश,प्रांशु प्रकाश सिंह,आरना धीमान,समृद्धि सोनी,आकृति सिंह,विनायक सिंह,फलक सेठ,सिद्धि सिंह,दिव्या सिंह,भास्कर सिंह,काव्य गौतम,रुद्र वर्मा रहे।