पचास-पचास रुपए लेकर हाउस नं प्लेट के नाम पर की गई बसूली

पचास-पचास रुपए लेकर गांव गांव काटी जा रही रसीदें।

पीलीभीत। बरखेड़ा क्षेत्र सहित जनपद पीलीभीत में इस समय 50-50 रूपया लेकर रही काटी जा रही है ब्लाक के 50 प्रतिशत से अधिक ग्राम पंचायतों में ब्लाक कर्मचारी वनकर लोगों से लाखों रुपए की बसूली की जा चुकी है। गांव के कुछ जागरूक लोगों ने वताया की सरकार हर बड़ी योजना और सुविधा निशुल्क दे रही है तो फिर इतनी सी बात के पचास रुपए क्यों।वहीं रसीद काटने वाले लोग ग्राम प्रधान को साथ लेकर रसीद काटते हैं जिससे गांव का आदमी विश्वास कर लेता है उक्त रसीद काटने बाले युबक से वात की तो पता लगा की इन लोगों के पास एडीओ पंचायत सहित डीएम एवं थाना सहित अन्य विभागों की साइन मोहर किया हुआ लेटर भी है।जिसे दिखाकर ग्रामीणों को ठगा जा रहा है।
..........................................

कुछ गांव वालों ने ऐसे लोगों को पुलिस से भी पकड़वाया था किंतु सांठगांठ के चलते कार्रवाई नहीं हुई। थाना गजरौला के हुटुआ में भी ऐसे लोग पकड़े थे डायल 112 थाना ले गई थी।

एडीओ से वात करने वताया गया कि इन लोगों को पहले लेटर जारी किए थे किन्तु वाद में कैंसिल कर दिए।

डीपीआरओ ने वताया शासन की तरफ से इस तरह का कोई शासनादेश नहीं है।