फ़िल्म एवम सीरियल की कास्टिंग दुनिया मे इटावा(उ.प.)से उभरता नाम आनंद शर्मा

मुम्बई - अक्सर फिल्मी दुनिया मे कलाकार का ही नाम सामने आता है फिर वो गायक हो कलाकार उनको सपोर्ट देने में बहुत सारे लोगो का हाथ रहता है उसी में एक नाम है कास्टिंग डाइरेक्टर में आनंद शर्मा का । आनंद शर्मा मूलतः इटावा से है जिन्होंने बताया कि उनका द्वारा असिटेंटेन्ट कास्टिंग डाइरेक्टर बतौर पहला कार्य आज से पांच वर्ष पूर्व मुम्बई के जाने माने नाम रश्मि शर्मा प्रोडक्शन से हुई जिसमे उन्होंने कलर्स चैनल पर प्रसारित हुवा शक्ति धारावाहिक से शुरुवात की उसके बाद इसी प्रोडक्शन से ससुराल सिमरन को कलर्स चैनल ने दर्शकों तक पहुंचाया , जी टीवी पर आया वो अपना सा धारावाहिक में असिटेंटेन्ट कास्टिंग डाइरेक्टर बतौर कार्य किया । पेनिनसुला पिक्चर्स में परमा अवतार श्री कृष्णा एन्ड टीवी पर आया ओर मायावी मलिंग स्टार भारत पर आया । इन सभी धारावाहिक में असिटेंटेन्ट कास्टिंग डाइरेक्टर बतौर रहे इसके बाद लॉस्ट बॉय मीडिया प्रोडक्शन में पहली बार कास्टिंग डायरैक्टर बतौर पंच बीट आल्ट बालाजी की वेब सीरीज की कास्टिंग डाइरेक्टर की भूमिका निभाई इसके बाद ये इश्क नही आसां में कास्टिंग डाइरेक्टर रहे जो दर्शकों को दंगल चेन्नल पर देखने को मिला । अक्षय खन्ना , प्रियांश शर्मा (फ़िल्म कलाकार -पदमनी कोल्हापुर के पुत्र) और रीवा किशन(फ़िल्म कलाकार - रवि किशन की सुपुत्री) को लेकर सब कुशल मंगल है हिंदी फिल्म की कास्टिंग की जो हाल ही में रिलीज हुई । एफ 13 की एक वेब सीरीज दल्ला में कास्टिंग की इसमे अस्मित पटेल , मेहुल भोजक , राहुल राम मनचंदा , हिमांशु गोखानी जैसे जाने माने चेहरे है जिसकी शूटिंग अभी जारी है ओर जल्द सभी को देखने को मिलेगी । शर्मा ने बताया कि अभी मनोरामा पिक्चर्स के दिल ये जिद्दी है में कास्टिंग की जो अभी दर्शकों को देखने को जी टीवी पर मिल रहा है ।