बस्तर - सीपीआई पार्टी के छत्तीसगढ़ राज्य परिषद ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बस्तर संभाग से अपने 7 प्रत्यासियों के नामो की घोषणा कर दी है ।

छत्तीसगढ़ राज्य परिषद का बैठक का. तिलक पांडे की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ प्रभारी कामरेड रामकृष्ण पंडा की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ जिसमे, छत्तीसगढ परिषद के राज्य सचिव कामरेड मनीष कुंजाम
सत्यनारायण कमलेश ,रामा सोडी, रामू राम मौर्य, जी आर नेगी ,गंगा राम नाग कवासी हंदा, हड़मा मरकाम आराधना मरकाम ,मंजू कवासी, महेश कुंजाम ,सोनाधार नाग, रामधर बघेल,देवाराम मंडावी ,शेलेंद्र कश्यप, कमलेश झाड़ी , पी लक्ष्मीनारायण ,मंगल कश्यप, भीम सेन मंडावी ,शंकर राव राजेश नाग ,जीवन बघेल ,कामरेड तिरुमल रमन, धीरज शर्मा,पुष्पा सोढ़ी,अशोक श्रीवास्तव, बी एल श्रीवासतव , शुधरू कुंजाम, सोना राम मुदमी,जितेंद्र सोढ़ी सहित राज्य परिषद के समस्त सदस्य की उपस्थिति मे निम्न प्रत्याशियों की घोषणा किया गया।

जिसमे विधान सभा चुनाव पर चर्चा किया गया।

जिसमे बस्तर संभाग के सात सीटों पर प्रत्याशियों का प्रथम चरण मे सात नाम ऐलान किया गया।

जिसमे
1, कोंटा से मनीष कुंजाम,

2,दंतेवाड़ा से भीमसेन मंडावी ,

3, बीजापुर से पी,लक्ष्मीनारायण,

4, चित्रकूट रामुराम मौर्य,

,5, कोंडागांव जयप्रकाश नेताम,

6,केशकाल से दिनेश मरकाम,

7,नारायणपर से फुलसिंह कचलाम

इन नामों का सूची जारी किया गया।