एटीएम गार्ड बनकर चोरों ने एटीएम से निकाले लाखों रुपये फर्जी गार्ड सीसीटीवी में कैद

बरेली: सिटी स्टेशन के सामने एसबीआई एटीएम से गार्ड बनकर चोरों ने 1 लाख 40 हजार रुपये एटीएम से निकाल ले गए। थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज निवासी नसीम ने बताया कि मेरे पिता और बेटा अनस 21 सितंबर को शाम 5 बजे सिटी स्टेशन के पास एसबीआई एटीएम पर पैसे निकालने गए थे। एटीएम पर गार्ड की तरह दिखने वाले दो चोरों ने अनस का एटीएम कार्ड बदल दिया। जिसके बाद उन दोनों चोरों ने सुभाष नगर से चार बार में 10,10 हजार करके 40 हजार रूप निकाले उसके बाद 49, 49 हजार की दो बार शॉपिंग की नसीम के मोबाइल पर जब रुपये निकालने का मैसज आया तो नसीम ने तुरंत एटीएम ब्लॉक कराया, जिसके बाद नसीम की पत्नी गुड़िया ने मलूकपुर चौकी इंचार्ज को चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। दोनों चोरों की सीसी फुटेज में चेहरा साफ नजर आ रहा है। अब देखना यह है कि किला पुलिस चोरों को कब तक पकड़ पाती है। नसीम माझा बनाने का काम करता है और उसने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे इकट्ठे किए थे।