कल जहां गाय मरना बताया गया वह गौठान ही नही

कल शाम को जिन गाय को कुछ लोग गौठान मे मरना बता रहे है वहां गौठान है ही नही स्वास्थ्य विभाग के भवन के पास बनी पंचायत की पानी टंकी के नीचे कमरे बना हुआ था उसी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने गायों को रखा है
नेवरा गोठान में एक भी मवेशी की मृत्यु नही हुई है यह सब साजिश के तहत बदनाम करने के लिए सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया है। और इस घटना की जांच विधायक श्रीमती रश्मि सिंह कलेक्टर एसपी से कराने को कहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। गत दिवस नेवरा के पंप हाउस में मवेशियों के मरने की घटना हुई है और इस घटना को अंजाम देने वालों की निंदा करते हुए विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा है कि इन मवेशी की हत्या के पाप से कोई बच नहीं पायेगा। आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे से फुटेज की जांच की जा रही है और जिससे इस घटना अंजाम देने वाले पकड़े जाएंगे।हार की डर से बौखलाई भाजपा अब नए-नए हथकंडे अपना कर कांग्रेस की सरकार को बदनाम करने पर लगी हुई है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की सरकार मवेशियों की रक्षा के लिए गौठान का निर्माण कराया है और जहां पर अन्य कार्य भी किया जा रहे हैं इसके साथ लोग आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ हो रहे हैं परंतु इस सब योजना की सफलता को देखते हुए भाजपा को चिढ़ हो रही है और सरकार को बदनाम करने के नियत से कुछ लोग इस पर काम कर रहे हैं परंतु जल्द ही यह सब बेनकाब होंगे गौ माता कि हम सब पूजा करते हैं और जो भी उनकी हत्या में शामिल होगा उसे पाप भी लगेगा और ईश्वर भी उन्हें दंड देगा तथा सरकार भी कानूनी कार्यवाही उनके खिलाफ करेगी।