जाति का इतिहास सुन हतप्रभ हुए स्वजातीय बंधु

जाति का इतिहास सुन हतप्रभ हुए स्वजातीय बंधु

आलापुर अम्बेडकर नगर
गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती जी की जयंती समारोह आगामी पांच अक्टूबर को लेकर जन-जागरूकता अभियान के तहत तहसील आलापुर में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ अम्बेडकर नगर के तत्वावधान में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। बैठक का शुभारंभ गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस जन जागरुकता अभियान के अन्तर्गत दिवस विकास खण्ड रामनगर के राजस्व ग्राम पंचायत मूसेपुर कलां में प्रेमचंद गोंड की अध्यक्षता एवं ग्राम पंचायत मकरहीं जम्मनपुर में उपेंद्र कुमार गोंड की अध्यक्षता व अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड पत्रकार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत गोंड रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के मुख्य जिला प्रवक्ता विजय गोंड, वरिष्ठ नेता राम निहाल गोंड, एडवोकेट राकेश कुमार गोंड वरिष्ठ संघर्षशील जुझारू नेता भेजूराम गोंड रहे। वक्ताओं द्वारा अपने उद्बोधन में गोंड धुरिया समाज के इतिहास पर बारी बारी से विस्तार पूर्वक जानकारी देने से उपस्थित सगा समाज के स्वजातीय महिला पुरूष व बच्चे आश्चर्य चकित रह गए। लोगों ने बताया कि पहले भी लोग बहुत मीटिंग किए परंतु आज तक इस तरह की मीटिंग कभी नहीं हुई। उक्त ग्राम सभाओं में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत गोंड की अगुवाई में इस कार्यक्रम की भूरि भूरि सराहना करते दिखे।और आगामी पांच अक्टूबर को गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती जी के जयंती समारोह में सम्मिलित होने के लिए महारानी दुर्गावती जी के चित्र के समक्ष गोंड धुरिया समाज के लोगों ने बाकायदा शपथ भी लिए। मौके पर दिलीप गोंड मातादीन गोंड प्रेमचंद गोंड अनिल कुमार गोंड किसन गोंड कैलाश गोंड रोशनलाल गोंड मदन गोंड रमन गोंड इत्यादि भारी संख्या में महिला पुरूष व नवयुवकों के साथ नन्हे मुन्ने बच्चे भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।