दरोगा और बेटे पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई

बरेली दरोगा और उसके बेटे ने महिला के घर के सामने लगा आक का पेड़ काट डाला विरोध करने पर आरोपियों ने महिला उसके बेटे और पति के साथ घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ की बारादरी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बारादरी क्षेत्र में रहने वाली महिला के मुताबिक उनके मकान के सामने रिटायर्ड दरोगा रहता है। 16 सितंबर को आरोपी उनके घर के सामने लगा आक का पेड़ काटने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी,उसका बेटा और मां घर में घुस आए। आरोपियों ने उन्हें और उनके पति व बेटे के साथ मारपीट की। साथ ही उनके साथ अश्लील हरकतें कीं पीड़ित महिला ने बताया कि सूचना पर पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई, लेकिन मामला स्टाफ का होने पर पुलिस ने उनकी नहीं सुनी, जबकि आरोपी के कहने पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि दरोगा की मनमानी से कई लोग परेशान हैं लेकिन उसका कोई विरोध नहीं कर पाता है। मामले में एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने शिव रतन सिंह यादव और शशांक यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।