कानपुर ब्रेकिंग... कलयुगी मामा की शोषण की शिकार भांजी ने आज दोबारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय में कलयुगी मामा के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया....

� �पुलिस कमिश्नर कार्यालय में संबंधित अधिकारी ने एसीपी बाबू पुरवा को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.....

� � � � � देखना यह है कि एसीपी बाबू पुरवा पीड़ित छात्रा की एफ आई आर दर्ज करते हैं.....

� � � या न्याय के लिए भटकती रहेगी किशोरी......

आपको बता दे बीते दिन 13 सितंबर को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पीड़ित छात्रा �ने अपने सौतेले मामा पर दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था......

� � � पुलिस कमिश्नर कार्यालय में अधिकारियों ने किदवई नगर थाना पुलिस को जांच कर विधिक कार्रवाई करने का आदेश एवं निर्देश जारी किया......

� � �परंतु कई दिन बीट जाने के बाद भी थाना किदवई नगर पुलिस ने पीड़ित�की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं किया बल्कि आरोपियों से पुलिस मिलकर लीपा पोती कर दिया....

� � � � �आज पीड़ित छात्रा अपने सगे मामा अशोक कुमार कुरील के साथ दोबारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय गई और न्याय की गुहार लगाई जिस पर संबंधित उच्च अधिकारी ने क्षेत्राधिकार एसीपी सर्कल बाबू पुरवा को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.....

� �देखना यह है कि एसीपी सर्कल बाबू पुरवा पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाते हैं...

या फिर न्याय पाने के लिए छात्रा को डर भटकना पड़ेगा......