महिला संग धर्मस्थल पहुंचे दूसरे समुदाय के युवक की पिटाई किला थाने में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली किला थाना क्षेत्र के एक धर्मस्थल पर दूसरे समुदाय के युवक की कुछ खुराफाती तत्वों ने पिटाई कर दी। ऐसा तब हुआ जब युवक दूसरे समुदाय की पड़ोसी युवती की तलाश में उसके परिजनों के साथ यहां आया था। पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है आरोपियों की तलाश की जा रही है धर्मस्थल में शुक्रवार रात एक महिला के साथ दूसरे समुदाय का युवक पहुंचा। यहां युवक का पहनावा देखकर दूसरे समुदाय के युवकों ने उससे पूछताछ और झगड़ा शुरू कर दिया। साथ मौजूद महिला समझाती रही लेकिन इन लड़कों ने युवक की पिटाई कर दी। इसका वीडियो वायरल हो गया। शनिवार सुबह किला इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने वीडियो की जांच कराई तो पता लगा कि पिटाई का शिकार युवक जसोली मोहल्ला का ईशान है। ईशान से पुलिस ने पूछताछ की तो दूसरे समुदाय के उनके पड़ोसी भी ईशान के पक्ष में ही बात करने लगे। ईशान ने बताया कि उनके पड़ोस में दूसरे समुदाय के परिवार रहते हैं। उनसे पारिवारिक संबंध हैं। उस परिवार की 28 वर्षीय युवती शुक्रवार को घरवालों से झगड़ा करके नाराज होकर चली गई थी उसके परिवार के सभी लोग उसे खोजने गए थे पड़ोसी होने के नाते युवती की बहन के साथ वह भी चला गया था। युवती की बहन ने संदेह जताया कि बहन पड़ोस के धर्मस्थल में गई होगी तो वह दोनों धर्मस्थल पहुंच गए। वहां बाहरी हिस्से में बहन चबूतरे पर बैठी मिल गई । वह लोग उसे मनाकर घर लाने का प्रयास कर रहे थे, इस बीच दूसरे समुदाय के लोगों ने अभद्रता और पिटाई शुरू कर दी।पुलिस ने ईशान की ओर से चार अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट लिख ली है।वीडियो फुटेज से पहचान कर उनके घरों पर दबिश दी जा रही है।एक युवक किला साहूकारा का निवासी है। वह घर से फरार है।