मंच से दरोगा ने की बदतमीजी बोले जिंदगी ऐसी कर दूंगा कि इतिहास बन जाएगा

बरेली भोजीपुरा के गांव मेमोर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हो रही कथा में अश्लील डांस होने की सूचना पर पहुंचे दरोगा ने मंच से ही ग्रामीणों को गालियां देना शुरू कर दिया। दरोगा ने मंच पर माइक से कहा कि जिंदगी ऐसी कर दूंगा कि इतिहास बन जाएगा। एक बात ध्यान से सुन लो अगर कुछ बात घटी या बढ़ी तो महाभारत में सभी का नाम लिख देंगे। ग्रामीणों ने इसका वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा को सौंपी है।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से लगातार कृष्ण जन्माष्टमी पर कथा का आयोजन होता है। गुरुवार की रात गांव में कथा चल रही थी। इस दौरान नृत्य हो रहा था। किसी ने अश्लील डांस की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मी के साथ दरोगा संजय सिंह मौके पर पहुंचे।आरोप है कि वह शराब के नशे में धुत थे। दरोगा ने कथा के आयोजन की अनुमति दिखाने को कहा। ग्रामीणों ने कहा कि कथा हर बार की तरह इस बार भी हो रही है। इसकी कोई परमिशन नहीं ली जाती। यह बात दरोगा को नागवार गुजरी और भड़क गए। उन्होंने मंच से ही आयोजकों के साथ माइक पर गाली-गलौज कर कथा को बंद करवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि दरोगा गांव में कई मामलों को लेकर विवाद में रह चुके हैं।एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। पूरे प्रकरण की जांच सीओ नवाबगंज को सौंप दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी---राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात।