वकीलों ने यूपी सरकार का फूंका पुतला, आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

बरेली,हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज और उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में राज्यव्यापी अधिवक्ताओं की न्यायिक कार्य बहिष्कार के साथ हड़ताल थमने का नाम नहीं ले रही है। यही वजह है कि वकील लगातार कार्य बहिष्कार के साथ धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप रहे हैं। लेकिन आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।इस क्रम में आज बरेली बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट के पास पैदल मार्च निकाला। इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन कर हापुड़ घटना के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारी वकील 'पुलिस की खाकी वर्दी से, खून की बदबू आती है, के नारे लगाते हुए बार भवन पहुंचे। जहां उन्होंने गेट पर उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर यूपी बार काउंसिल के सदस्य श्रीश मेहरोत्रा ने बताया कि हापुड़ में वकीलों के साथ हुई वीभत्स घटना को भुलाया नहीं जा सकता है। जिसके बाद से वकील लगातार हर स्तर पर आंदोलनरत हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग की है। साथ ही कहा कि राजस्थान सरकार इस कानून को लागू कर चुकी है।वहीं दिल्ली और पंजाब सरकार इस कानून को जल्द लागू करने की तैयारी में जुटी हुई है। यूपी बार काउंसिल के सदस्य श्रीश मेहरोत्रा ने आगे कहा कि वकीलों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। जिसके विरोध में आज उन्होंने प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया है।