ट्रैक पर पानी भरने से 9 ट्रेन कैंसिल:रामपुर से मूंढापांडे तक पानी में डूबा है रेल ट्रैक; अभी तक 16 गाड़ियां प्रभावित हुईं

ट्रैक पर पानी भरने से 9 ट्रेन कैंसिल:रामपुर से मूंढापांडे तक पानी में डूबा है रेल ट्रैक; अभी तक 16 गाड़ियां प्रभावित हुईं


मुरादाबाद में हुई भारी बारिश की वजह से मुरादाबाद रेल डिवीजन में रेल ट्रैक कई जगहों पर पानी में डूबा है। रामपुर से लेकर मुरादाबाद तक ट्रैक पर कई फीट तक पानी है। मुरादाबाद स्टेशन पर भी ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूबा है। इसकी वजह से अभी तक 16 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मुरादाबाद रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने जानकारी दी है कि रेल ट्रैक के पानी में डूबने की वजह से 9 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। 3 गाड़ियां रूट बदलकर चलाई जाएंगी जबकि 3 गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट और एक को शॉर्ट ऑरिजिनेट किया जाएगा। सीनियर डीसीएम ने जानकारी दी है कि भारी बारिश की वजह से मुरादाबाद- शाहजहांपुर रेल खंड में रामपुर से मूंढापांडे तक अप एवं डाउन दोनों लाइनों में जलभराव है। जिसकी वजह से रेलवे को ट्रेनें निरस्त करनी पड़ी हैं।
इन गाड़ियों को किया गया है निरस्त

गाड़ी संख्या 14119 ( काठगोदाम -देहरादून ) 10 सितंबर को कैंसिल रहेगी
गाड़ी संख्या 15014 ( काठगोदाम - जैसलमेर) 10 सितंबर को कैंसिल रहेगी
गाड़ी संख्या 25014 (रामनगर - मुरादाबाद ) 10 सितंबर को कैंसिल रहेगी
गाड़ी संख्या 04305 ( बालमऊ - शाहजहांपुर )10 सितंबर को कैंसिल रहेगी
गाड़ी संख्या 04337 (सीतापुर सिटी -शाहजहांपुर ) 10 सितंबर को कैंसिल रहेगी
गाड़ी संख्या 12040 (नई दिल्ली - काठगोदाम ) 10 सितंबर को कैंसिल रहेगी
गाड़ी संख्या 04344 ( मुरादाबाद -संभल हातिम सराय ) अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 04331 ( संभल हातिम सराय -मुरादाबाद )10 सितंबर को कैंसिल रहेगी
ये गाड़ियां निर्धारित स्टेशन से पहले ही रोक दी जाएंगी

गाड़ी संख्या 22453 (लखनऊ -मेरठ सिटी ) 10 सितंबर को बरेली स्टेशन तक ही संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 12039 (काठगोदाम -नई दिल्ली ) 10 सितंबर को रामपुर तक ही संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 15119 ( बनारस-देहरादून ) 10 सितंबर को शाहजहांपुर स्टेशन तक ही संचालित की जाएगी।
इन गाड़ियों को बदले स्टेशनों से चलाया जाएगा

गाड़ी संख्या 22454 (मेरठ सिटी - लखनऊ ) 11 सितंबर को बरेली स्टेशन से लखनऊ के लिए संचालित की जाएगी।
इन गाड़ियों काे डायवर्ट किया गया है

गाड़ी संख्या 13151 (कोलकाता -जम्मूतवी ) 9 सितंबर को परिवर्तित मार्ग बरेली कैंट - चंदौसी - मुरादाबाद मार्ग द्वारा संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 13307 (धनवाद- फिरोजपुर ) का संचालन 9 सितंबर को परिवर्तित मार्ग बरेली कैंट - चंदौसी - मुरादाबाद से किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 13005 (हावड़ा -अमृतसर ) 9 सितंबर को परिवर्तित मार्ग बरेली कैंट - चंदौसी - मुरादाबाद मार्ग से चलाई जाएगी।
रेलवे स्टेशन से हो रहा एनाउंसमेंट

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेनों के कैंसिल होने की सूचना रेलवे स्टेशनों पर एनाउंसमेंट के जरिए दी जा रही है। इसके अलावा प्रभावित ट्रेनों के बारे में मैसेज के जरिए भी यात्रियों को सूचना दी जा रही है। रेलवे स्टेशन पर सहयोग केंद्र, "रेल मदद" एप्लीकेशन, रेल मदद सहायता नंबर 139 एवम सोशल मीडिया के माध्यम से भी निरंतर सूचनाएं यात्रियों को दी जा रही है।