माँ गंगा महारानी की 94वीं शोभा यात्रा को कैंट विधायक ने झंडी दिखाकर किया रवाना

बरेली गंगा महारानी की 94वीं शोभा यात्रा को कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर मलूकपुर श्री गंगा महारानी मंदिर से रवाना किया। गंगा महारानी शोभायात्रा के मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के पहुंचते ही विधिवत मां गंगा का पूजन किया गया पूजन के पश्चात कैंट विधायक ने मां गंगा की आरती की उसके पश्चात हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।रिमझिम बारिश की बूंदे में मां गंगा की शोभायात्रा और शोभनीय बनाने के लिए सुंदर सुंदर भगवान के स्वरूप भगवान श्री कृष्ण राधा-रानी भगवान शिव-पार्वती भगवान गणेश मां काली का विक्राल स्वरूप और शानदार डीजे और बाहर से आई हुई बहुत सुंदर सुंदर झांकियां और अखाड़े के द्वारा मां गंगा की शोभायात्रा निकली गई शोभा यात्रा के अध्यक्ष सुमित सैनी ने कैंट विधायक को पटका पहनाकर तथा मां गंगा की मूर्ति भेंट कर कैंट विधायक का आभार व्यक्त किया यह शोभायात्रा मलूकपुर कसग्रान से शुरू होकर ढलाव वाली मठिया सिटी सब्जी मंडी विनायक हॉस्पिटल कुंवरपुर जसौली किला चौकी बड़ा बाजार कुतुबखाना शिवाजी मार्ग मठ की चौकी शाहमत काली बाड़ी रोडवेज मोती पार्क बिहारीपुर ढाल से होते हुए श्री गंगा महारानी मंदिर पर समापन हुआ इस अवसर पर कैंट विधायक के साथ अरुण कश्यप सूर्यकांत मौर्य अमरीश कठेरिया राजकिशोर योगेश बंटी गिरीश मौर्य और मां गंगा महारानी शोभा यात्रा के पदाधिकारी ब्रह्म स्वरूप सैनी शैलेन्द्र कुमार पुरुषोत्तम सैनी चैतन्य रस्तोगी दीपक सैनी सुरेश कुमार राहुल पांडे प्रदीप अंकित सैनी दिनेश सैनी संजीव सैनी विजय सैनी सचिन सैनी सचिन सैनी शिवम सैनी विकास चंद्रा अनमोल सैनी एवं सभी क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे ।