पीलीभीत में ट्रक से ओवरटेक करते समय बस की हुई टक्कर,ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से हुआ घायल।थाना जहानाबाद क्षेत्र में सम्राट ढाबा के किनारे ट्रक के खड़े होने से हुआ हादसा।

पीलीभीत में ट्रक से ओवरटेक करते समय बस की हुई टक्कर,ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से हुआ घायल।थाना जहानाबाद क्षेत्र में सम्राट ढाबा के किनारे ट्रक के खड़े होने से हुआ हादसा।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी के जनपद पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम निसरा में नेशनल हाईवे 730 पर सम्राट ढाबे के किनारे खड़े सितारगंज से पीलीभीत की ओर जा रहे एक ट्रक से ओवरटेक करते समय पीलीभीत से हरिद्वार जा रही बस की टक्कर हो गई।इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है।सूचना पर थाना जहानाबाद में तैनात उप निरीक्षक रामकिशोर वर्मा मौके पर पहुंचे तथा घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।घटना बीती रात 12 बजे के लगभग बताई गई है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह सोलंकी ने मीडिया को जानकारी देकर बताया है कल बीती रात 12:00 बजे के समय एक ट्रक और बस में टक्कर हो गई जिसमें ट्रक ड्राइवर घायल हो गया था जिसको इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है ट्रक और बस को कब्जे में लिया गया है,बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है कानूनी प्रक्रिया जारी है।बताया जा रहा है ट्रक ड्राइवर खाना खाने के लिए सम्राट ढाबे पर रुका था, वहीं सम्राट ढाबा के द्वारा कोई भी पार्किंग निश्चित नहीं है और ट्रकों को सड़क पर ही रोका जाता है।जिस वजह से सड़क पर जाम लग जाता है और आवागमन बाधित होता है।यहां आपको बताना बेहद आवश्यक है हाईवे और सड़कों पर हो रही घटनाओं की मुख्य वजह सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण तथा हाईवे किनारे खोले गए ढाबे जिनकी कोई पार्किंग ना होने के कारण इस तरह की जानलेवा दुर्घटनाएं होती रहती हैं।