विधायक ने किया 185 सेवानिवृत्त शिक्षक एवं 240 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान

जैजैपुर विधायक की सराहनीय पहल से लगातार 15 वें वर्ष सम्पन्न हुआ

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह

185 सेवानिवृत्त शिक्षक एवं 240 उत्कृष्ट शिक्षकों का हुआ सम्मान।

जैजैपुर। नवीन जिला सक्ती अंतर्गत जैजैपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत ठठारी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विद्यालय प्रागण में भारी संख्या में पूरे जिले भर से आये शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों के मौजूदगी में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का रंगारंग भव्य आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया
कुलपति शहीद नंद कुमार पटेल वि.वि. रायगढ़, तो कार्यक्रम की
अध्यक्षता डॉ. रामनारायण सिंह बनाफर सेवा नि. डायरेक्टर राजमाता सिंघिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर ने किया।
विशिष्ट अतिथि के रुप में सुखराम चंद्रा सेवानिवृत्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी,
बृजभूषण द्विवेदी संचालक जगरानी देवी शिक्षण संस्थान,
नूतन दास सोनवानी
सेवा निवृत प्रधान पाठक,
शिरोमणी चंद्रा
संचालक चंद्रा एकेडमी बिलासपुर उपस्थित थे। इस दौरान क्षेत्र और जिले भर से आये हजारों लोगों की मौजूदगी में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 210 शिक्षक एवं सेवानिवृत्त 130 शिक्षकों का शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैल चित्र की पूजा अर्चना कर शुरू हुई। मंचस्त अतिथियों का स्वागत सम्मान हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया कुलपति शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ ने कहा कि गुरु की महिमा ईश्वर से भी ऊपर होता है। प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत भले ही शिक्षक सेवानिवृत कहलाता है किन्तु वास्तव में वह कभी सेवानिवृत्त नही होता । समाज में उनकी उपयोगिता हमेंशा बनी रहती है। वह हमेशा समाज को सही राह दिखाता हैं। गुरु जो है शिक्षा के रुप मे सबसे बड़े धन प्रदान करता है और जो सबसे बड़ी धन देता है उसका सम्मान जरूर होना चाहिये। विद्या सबसे उत्तम धन होता है । ये धन ऐसा है कि जिसको जितना खर्च करो उतना बढ़ता है इस धन को न कोई चुरा सकता है न कोई बटवा सकता है गुरु की जो कृपा होती है अपने छात्र पर, उनका वर्णन नही किया जा सकता इसलिए गुरुओ का सम्मान करते हैं। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया उसके बाद कुल 425 सेवानिवृत्त एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि लगभग 1000 शिक्षकों का उनके स्थान पर जाकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिक्षक, जनप्रतिनिधिगण, एवं बड़ी संख्या में जिले भर से आये ग्रामीण उपस्थित थे।

राजनीति से दूर पिछले 15 वर्षों से जैजैपुर विधायक द्वारा किया जा रहा यह आयोजन।

गौरतलब है कि पूरे जिले में यह इस तरह का पहला आयोजन होता है जिसमें न सिर्फ जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के बल्कि पूरे जिले उत्कृष्ट शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा द्वारा पिछले 15 वर्षों से लगातार किया जा रहा हैं। जिसकी हर तरफ भूरी भूरी प्रशंसा के साथ साथ उनके इस प्रयास का सराहना हो रहा हैं।

सभी शिक्षक सम्मानीय, आदरणीय एवं पूजनीय हैं - केशव प्रसाद चंद्रा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात हैं सभी शिक्षक हमारे लिए
सम्मानीय, आदरणीय एवं पूजनीय हैं शिक्षकों का सम्मान करना हमारे संस्कृति एवं संस्कार में हैं। शिक्षकों का सम्मान समारोह पिछले 15 वर्षों से किया जा रहा हैं। स्कूली बच्चों के भविष्य गढ़ने के साथ साथ उन्हें सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ जुड़े रहने वाले शिक्षकों का सम्मान कर हम गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।