जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर  गौशाला में गौ सेवा 

इनर व्हील क्लब बरेली द्वारा जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर गौ सेवा सिटी शमशान भूमि निकट गौशाला में की गई जिसमें हरा चारा, गुड़, भूसा, रोटी आदि सामान दान किया गया क्लब सदस्यों ने गौ सेवा करने को सभी से आग्रह किया हमें अपने रोजमर्रा के कार्यों की तरह ही गौ सेवा में अपना योगदान करना चाहिए सदस्यों ने अपने घर में गाय की रोटी के लिए एक बर्तन अलग से बने हैं और कुछ स्थानों पर भी गाय की रोटी के लिए पात्र रखना गए हैं जिसमें गौ सेवा के लिए अन्य दान किया जाए सभी से आग्रह किया गया है क्लब प्रेसिडेंट नीरू सक्सेना ,सेक्रेटरी रचना सक्सेना चार्ट प्रेसिडेंट अनीता गोयल हेमा, रोशनी, आशु ,रूचि ,राखी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।