सेवानिवृत्त होने पर दो शिक्षकों को दी भावभीनी विदाई।

राजगढ़/संडावता:- स्थानीय शासकीय हाई स्कूल साबरसिया मे पदस्थ वरिष्ठ शिक्षक प्रभारी प्राचार्य नारायणसिंह मालवीय व गिरिराज गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को विधालय परिवार के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा वीणावादनी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण नागर वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य दुर्गा शंकर पांडे ने की। कार्यक्रम में शिक्षकों ने कहा कि नारायण सिंह मालवीय व ,गिरिराज गुप्ता जितने अच्छे शिक्षक है,उतने ही नेक इंसान है।वही शिक्षकों ने कहा कि दोनो शिक्षकों का विधालय के विकास मे सराहनीय योगदान किया है शिक्षकों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।वही प्रभारी प्राचार्य राकेश गुर्जर जनशिक्षक गिरीश नागर,सत्यनारायण शर्मा व शिक्षकों के द्वारा शाल श्रीफल भेट कर साफा बांधकर ससम्मान विदाई दी। ईश्वर से स्वास्थ्य दीर्घायु की कामनाएं की।विदाई समारोह के बाद मौजूद शिक्षकों ने मालीवाल जी के व्यक्तित्व प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन अतिथि शिक्षक ने किया। वहीं आभार व्यक्त प्रभारी प्राचार्य राकेश गुर्जर ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक प्रेमनारायण नागर,हिम्मत नागर,श्रीराम ईनोरिया सहित अतिथि शिक्षक दुर्गेश नागर ,व ग्रामीण गुलाब सिंह नागर, देवसिंह नागर, डॉ ओम प्रकाश नागर, डालचंद आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।शिक्षक मालवीय ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मे शासन की और से सेवानिवृत्त हुआ हूँ मै समाज मे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपनी पुर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करता रहूंगा।