हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि हत्याकांड तन्नू और लाले पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

बरेली हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि हत्याकांड में फरार चल रहे सट्टा किंग जगमोहन उर्फ तन्नू और भगवान स्वरूप उर्फ लाले पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने शुक्रवार को 25-25 हजार रुपये का का इनाम घोषित किया है। पुलिस हत्याकांड में विनय राजपूत, राहुल और नितिन को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।अजय के पिता दयाराम वाल्मीकि की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने पांच आरोपियों राहुल, विनय, नितिन, जगमोहन उर्फ तन्नू व भगवान स्वरूप उर्फ लाले के खिलाफ हत्या, षडयंत्र रचने व एससी-एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की थी। अजय के पिता दयाराम ने आरोप लगाया था कि सट्टा किंग तन्नू व लाले के इशारे पर बेटे की हत्या की गई। दोनों फरार चल रहे हैं। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। शुक्रवार को एसएसपी ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि हत्याकांड में फरार चल रहे जगमोहन उर्फ तन्नू व भगवान स्वरूप उर्फ लाले पर 25-25 हजार रुपये का का इनाम घोषित किया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा-घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी।