थाने बुलाकर प्रताड़ित करने पर सिपाही निलंबित विभागीय जांच के आदेश

बरेली रुपये के लेन-देन के चलते एक महिला के पति को बार-बारसीबीगंज क्षेत्र के परसाखेड़ा चौकी बुलाकर उसे प्रताड़ित करना एक सिपाही को भारी पड़ गया। परसाखेड़ा चौकी में तैनात सिपाही विशान्त कुमार को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने निलंबित कर दिया। एसएसपी ने सिपाही के विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। सिपाही पर हुई कार्रवाई से पूरे थाने में हड़कंप मचा हुआ हैं।सिपाही विशान्त कुमार पर आरोप है कि थाना क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता महिला के पति को लगातार तीन दिन से मोबाइल फोन पर बात कर चौकी परसाखेड़ा बुलाकर प्रताड़ित कर रहा था। साथ ही इसके विषय में सिपाही ने चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी को भी नहीं बतायासीबीगंज थाने की परसाखेड़ा चौकी में विशांत कुमार सिपाही की तैनाती हैं। बताया जाता हैं कि कुछ दिन पहले चौकी पर एक महिला रुपये के लेन-देन से सम्बंधित प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थी। आरोप हैं कि इस दौरान सिपाही चौकी इंचार्ज को बिना बताए सिपाही विशांत कुमार ने महिला के पति को कई बार थाने बुलाता रहा। जब मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो महिला एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान के यहां पेश हुईं और उन्हें पूरी बात बताई। मामले की जांच कराई गयी, जिसके बाद एसएसपी ने सिपाही विशांत कुमार को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है। वहीं सूत्र बताते हैं कि पूरा मामले चौकी इंचार्ज को पूरी जानकारी हैं। सिपाही उन्ही के इशारे पर काम कर रहा था। सिपाही पर हुई कार्यवाही से सीबीगंज थाने में हड़कंप मचा हुआ हैं। परसाखेड़ा चौकी में पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं लेकिन वह अधिकारियों की संज्ञान में नही आए।