उर्स-ए-रज़वी की तैयारियों पर आरएसी ने कि बड़ी बैठक

*आर ए सी कि बैठक में उत्तरप्रदेश वा उत्तराखंड के कई जिलों के लोग हुए शामिल*

*वॉलन्टीयर्स को सौंपी गई उर्स के तीनों दिन की ज़िम्मेदारियां*

*आरएसी पदाधिकारी वा कार्यकर्ता जायरीन कि खिदमत के लिए रहेंगे मुस्तैद*

*जनसुविधाएं दुरुस्त कराने को ज्ञापन देंगी आरएसी की टीमें*

बरेली।

ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) ने तीन रोज़ा उर्स-ए-आला हज़रत व उर्स-ए-अमीन-ए-शरीअत की तैयारियों से संबंधित बड़ी बैठक आयोजित की। नबीरा-ए-आला हज़रत व आरएसी के नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी की सपरस्ती में आयोजित इस बैठक में ज़ायरीन की ख़िदमत और उर्स की व्यवस्था के लिए वॉलन्टीयर्स की टीमें तैयार की गईं। जनसुविधा से जुड़े सभी विभागों को ज्ञापन देकर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी बैठक में बरेली के अलावा मुरादाबाद रामपुर शाहजहांपुर बदायूं पीलीभीत और उत्तराखंड के लोग मौजूद रहे बैठक की शुरुआत कलाम-ए-पाक की तिलावत से हुई। नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा कि आला अफ़सर देखें कि उर्स-ए-रज़वी के लिए किन तैयारियों की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि अफ़सरों को अभी से देखना चाहिए कि बिजली, पानी, सुरक्षा, ट्रैफिक, पार्किंग, अस्थायी शौचालय, रेलवे टिकट खिड़कियों जैसी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं या नहीं हैं। इस काम में आरएसी के वॉलन्टीयर्स भी भरपूर सहयोग करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि आरएसी की टीमें तमाम जनसुविधाओं से संबंधित विभागों को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द सबकुछ दुरुस्त कराएं।नबीरा-ए-आला हज़रत ने कहा कि उर्स-ए-रज़वी में दुनिया भर से अक़ीदतमंद बरेली शरीफ आएंगे। उनकी अक़ीदत और मुहब्बत का हक़ अदा करने के लिए ज़रूरी है कि उनकी ख़िदमत में कोई कसर न रखी जाए। चाहे उनके आने-जाने की सहूलत हो या खाने-पीने और ठहरने का इंतज़ाम, सभी बातों का आरएसी वॉलन्टीयर्स को ध्यान रखना है। उनकी सुरक्षा का भी ख़ास ख्याल रखना है ताकि कोई भी शरारती तत्व गड़बड़ी न कर सके।आखिर में हज़रत अदनान मियां साहब ने दुआ फ़रमाई। इस मौके पर मुफ्ती उमर रज़ा हाफिज इमरान रज़ा मौलाना कमरुज्जमा मौलाना सलीम रज़ा अब्दुल हलीम खान अब्दुल लतीफ कुरैशी मुशाहिद रफत मुफ्ती इमरान रज़ा जाबिर अली रजब अली साजू राजू बाबा हनीफ अजहरी रेहान यार खान मुजफ्फर अली राशिद रज़ा इब्ने हसन शाहनवाज़ रज़ा मौलाना शाहिद रज़ा मौलाना सद्दाम मौलाना अज़ीज़ उल हसन मौलाना शाहिद रज़ा मौलाना निजाम अख़्तर मौलाना हसनैन रज़ा मौलाना हमदम फैजी मौलाना नईम अख्तर मौलाना सय्यद तौकीर अली मौलाना इंदाज़ रज़ा मौलाना सफदर अली हाफिज जाहिद साजिद रज़ा शाहबाज रज़ा अमीक रज़ा फहीम रज़ा रिज़वान रज़ा समीर उद्दीन बाबुउद्दीन आरिफ गद्दी गुलाम मोहम्मद बब्बू गद्दी अनवर हुसैन मोहम्मद यूसुफ दानिश रज़ा इशाकत अल्वी मुस्तकीम खान मास्टर मोहम्मद अली सय्यद युनुस रज़ा सय्यद नौशाद अली सुहैल खान मोहमद चांद एजाज रज़ा फरमुद रज़ा फुरकान रज़ा शोएब रज़ा मोईद रज़ा जिया उर रहमान बुंदन अली अफ़ज़ल अली मोहम्मद अहमद ताहिर रज़ा हाफिज आरिफ रज़ा हाफीज़ उवैस सय्यद नासिर अली डॉक्टर यासीन आसिफ रज़ा मेहशाद रज़ा सहित उलमा और सैकड़ों आरएसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे