श्रीमती चित्रलेखा साहू ने खल्लारी सभा विधानसभा से की कांग्रेस की टिकिट के लिए दावा किया

सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में ख्याति प्राप्त श्रीमती चित्रलेखा साहू ने खल्लारी विधान सभा से कांग्रेस से टिकीट हेतु अपना आवेदन श्री करण दीवान जी �ब्लाक अध्यक्ष को सुपुर्द किया है।
श्रीमती चित्रलेखा साहू लगभग 30 बर्षो से कांग्रेस की सामान्य कार्यकर्ता के रूप में जुड़ी हैं । वे छ ग प्रदेश साहू समाज की महिला प्रकोष्ठ की सह संयोजिका हैं । वे लगातार �2 बार रायपुर शहर साहू समाज की �6 वर्षों तक निर्वाचित उपाध्यक्ष रही है । आप ग्राम धनोरा जिला महासमुंद की रहने वाली है। श्रीमती चित्रलेखा साहू के पति डॉ.नारायण साहू महात्मा गांधी उद्यानिकी एवम वानिकी विश्वविद्यालय में वरिष्ठ वैज्ञानिक है । जो ग्राम धनोरा के श्री खेमराज साहू के मंझले भाई हैं ।श्री ठाकुर राम साहू के बड़े भाई है। पुत्र क्षितिज MBBS की अंतिम वर्ष का छात्र है, पुत्री सृष्टि नीट की तैयारी कर रही है ।श्रीमती साहू मूलतः किसान परिवार से है ।वे ग्राम धनोरा पोस्ट घोंच के श्री सोनाऊ साहू एवम उखा साहू की बहू हैं । श्रीमती साहू के मायका रामसागर रायपुर है ।
वह विशेष कर महिलाओं के हितों एवं अधिकार के बारे संकेत के रूप में कार्य कर रही है ।पति का दीर्घकाल तक �बस्तर क्षेत्र में रहने से उन्होंने आदिवासी समाज की पीड़ा को समझते है ।