राज्यमंत्री ने कोटेदारों के साथ की बैठक

रायबरेली।राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उचित दर विक्रेता कोटेदारों की बैठक जिला पंचायत सभागार में हुई।
बैठक में राज्यमंत्री ने कोटेदारों की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।उन्होंने कहा कि कोटेदारों की समस्याओं का निस्तारण हर स्तर पर कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जनपद के विकास में कोटेदारों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।अतः इस बात की आवश्यकता है उनकी समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाए।
इस बैठक में विकासखंड ऊंचाहार, गौरा, राही, जगतपुर, अमवा के कोटेदार उपस्थित थे।