*कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेंड्रा में भूपेश है तो भरोसा है अभियान का किया शुभारंभ।*

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेंड्रा में भूपेश है तो भरोसा है अभियान का किया शुभारंभ।

पेंड्रा। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेंड्रा में भूपेश है तो भरोसा है अभियान का शुभारंभ किया गया है। वहीं इस अभियान की शुरुआत युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, पंकज तिवारी, रमेश साहू, प्रशांत श्रीवास ने अभियान की शुरुआत की है। वहीं चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस चुनावी मोड में आ गई है कांग्रेसी छत्तीसगढ़ सरकार की जन हितैषी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने कमर कस कर मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं इसी क्रम में आज पेंड्रा से कोटा एवं मरवाही विधानसभा के लिए भूपेश है तो भरोसा है घर-घर चलो अभियान की शुरुआत युवा आयोग सदस्य उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में हुई जिसमें एनएसयूआई कार्यकर्ता के साथ युवक कांग्रेस और कांग्रेस के अन्य विंग के सदस्य भी शामिल हुए अभियान के तहत कांग्रेसी भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में चालू की गई योजनाओं का प्रचार प्रसार तो करेंगे ही साथ ही हर मतदाता से सीधे संवाद कर उनसे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ के संबंध में भी जानकारी लेंगे यदि उन्हें यह योजनाएं मिल रही है तो इसके लाभ हानि, यदि उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो क्यों नहीं मिल रहा शीघ्र ही उन्हें योजना से जोड़ने के संबंध में कार्य किया जाएगा।

वहीं उत्तम वासुदेव ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए भी कांग्रेसी आज से निकल पड़े हैं अभियान के तहत फिलहाल 40 कांग्रेसी कार्यकर्ता व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ मतदाताओं के घर-घर जाने का लक्ष्य रखे हैं साथ ही भूपेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही मितान योजना जिसमें जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर आधार कार्ड राशन कार्ड घर बैठे बनवाने के संबंध में भी जानकारी आम लोगों को दी जाएगी।

वही पेंड्रा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि इस अभियान में कांग्रेस के एनएसयूआई, युवक कांग्रेस जिला कांग्रेसी अभियान में शामिल हो कर प्रदेश में चल रही कांग्रेस सरकार की योजनाओं के संबंध में मतदाताओं के घर व्यावसायिक प्रतिष्ठान पहुंचकर जानकारी दी जाएगी। वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजना की जानकारी पहुंचाने का भी लक्ष्य भी रखा गया है।

वहीं नगर पंचायत के पार्षद रमेश साहू ने बताया कि इस अभियान में मुख्यमंत्री एवं सरकार के द्वारा चलाए जा रही योजनाएं लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। साथ ही इस अभियान के तहत जन्म मृत्यु प्रमाण से लेकर आधार कार्ड राशन कार्ड खो जाने या नया राशन कार्ड बनवाने का भी काम किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। वहीं ज्ञात हो कि आजादी के बाद से पहली बार कांग्रेस विधानसभा चुनाव कोटा से हारी थी इसलिए कांग्रेस इस बार कोटा को लेकर ज्यादा ही संजीदा नजर आ रही है। अब यह देखना होगा कि आने वाले चुनाव में किस तरह से कोटा एवं मरवाही में कांग्रेस किस तरह से अपना परचम लहराती है।

वही इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, पार्षद रमेश साहू, ओमप्रकाश बंका, प्रशांत श्रीवास, नवल लहरे, आशीष केसरी, अजीत सिंह श्याम, रियांश सोनी, शिबू दुबे, संदीप शर्मा, शशांक शर्मा, सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत कांग्रेसी, एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल हुए।