बारदाने की कमी और धान खरीदी न होने के कारण किसान कर रहे,अर्धनग्न प्रदर्शन

सवांददाता टेकचंद कारड़ा तखतपुर:-

धान खरीदी केंद्रों में बारदाना न होने के कारण टोकन कटने के बावजूद किसानों के धान नही खरीदने से नाराज किसान लाखासार मे चक्काजाम करने के बाद आज अंतिम दिन किसानों ने अपना गुस्सा उतारा और पुरैना के उप केंद्र ढनढन में शिक्षकों ने कपड़े उतार कर विरोध दर्ज करा रहे है इधर धान खरीदी में बाढ़ दाने ना होने के कारण आज सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ सरकार की खिंचाई की जा रही है और छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री को ट्रोल किया जा रहा है