चाइनीज मांझे की बिक्री पर लगाएं रोक सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सीएम को लिखी चिट्ठी

बरेली आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को चिट्ठी लिखकर चाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण पर रोक लगाने के साथ ही बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।पत्र के जरिये बताया कि पतंग कटने के बाद चाइनीज मांझा राहगीरों के ऊपर गिरता है तो किसी की गर्दन तो किसी का गाल और अंगुली कट जाती है। यह मांझा टूटता नहीं है, इसलिए इस मांझे की चपेट में आने से लोग घायल हो रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर शहर में खूब पतंगबाजी होती है। सांसद ने चिट्ठी में लिखा कि बरेली पतंग मांझे के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है। बरेली के मांझे के चाहने वाले हर जगह मिल जायेंगे, लेकिन कुछ लोगों ने इस मांझे की धार को कम करने का काम किया है। पिछले लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री ने सभा के दौरान मंच से बरेली के मांझे की तारीफ की थी। इधर, धर्मेंद्र कश्यप ने लोगों से अपील की है कि बच्चों को पतंग उड़ाने से पहले मांझे को चेक करके दें। सबकी जिम्मेदारी है कि एक भी पतंग चाइनीज मांझे से आसमान में नहीं उड़नी चाहिए।बरेली का मशहूर मांझा कारोबार ठप चाइनीज मांझे की बिक्री जिले में ज्यादा होने से पतंगबाज देशी मांझे को दरकिनार कर रहें और चाइनीज मांझे से पतंगबाजी कर रहे हैं। मार्केट में इस मांझे की कीमत बेहद कम है। ऐसे में देशी मांझे की बिक्री बेहद कम हो गई है। इससे मांझा कारोबारियों के सामने रोजी-रोटी का भी संकट है।इन स्थानों पर होते हैं ज्यादा हादसे चाइनीज मांझे से पतंगबाजी होने पर चौपुला ओवरब्रिज, शहामतगंज पुल, सेटेलाइट, किला, कुदेशिया और आईवीआरआई पुलों समेत अन्य जगह पर रोज एक दो लोग जख्मी हो रहे हैं मढ़ीनाथ ओवरब्रिज पर मांझा लोगों की गर्दनों में फंस जाता है।