सोने चांदी जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सोने चांदी जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चोरी गये सोने चांदी का जेवर एवं नगदी रकम बरामद

जैजैपुर:- रात्रि में घर घुसकर सोने चांदी की जेवरात एवं नकदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को जैजैपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
प्रार्थी डिगम्बर साहू पिता स्व. भागवत साहू उम्र 38 साल साकिन वार्ड नं. 13 जैजैपुर थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ.ग) का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.08.2023 के रात्रि करीबन 09.00 बजे खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो गये थे दिनांक 07-08.08.2023 के दरम्यान रात्रि करीबन 04.00 बजे सोकर उठा तो देखा मेरा घर में रखा आलमारी का दोनों कपाट खुला हुआ था आलमारी को चेक करने पर पता चला आलमारी के लॉकर में रखा मेहरून कलर का श्रृंगार पेटी नही था जिसके अंदर सोने चांदी के जेवरात कीमती 59600 / रू एवं नगदी रकम 500, 200, 100, 50, 20, 10 रूपये का नोट जुमला कुल रकम 6060 / रू कुल जुमला कीमती 60600 रू को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामला चोरी संबंधी होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम. आर. आहिरे (नापुसे) द्वारा अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरतारी करने निर्देशित किये जाने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती गायत्री सिंह (रापुसे) एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सक्ती श्री मोहम्मद तरलीम आरिफ के कुशल दिशा निर्देशन पर विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर सूचना पर संदेही आरोपी मुकेश रात्रे पिता पिता भगत रात्रे उम्र 26 साल साकिन गाडामोर को तलब कर घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया जो अपने मेमोरेण्डम कथन में दिनांक 07.08.2023 को जैजैपुर पुराना बस स्टैण्ड के पास गितेश वस्त्रालय के सामने घर के पीछे बाड़ी तरफ से छत में चढ़कर सीढ़ी से घर अंदर जाकर एक कमरा का दरवाजा खुला जहां एक लोहे की आलमारी को खोलकर आलमारी में रखे मेहरून कलर की श्रृंगार पेटी को खोलकर उसमें रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किया। चोरी गये मेहरून कलर की श्रृंगार पेटी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम को आरोपी के द्वारा पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने आज दिनांक 08.08.2023 के 13.50 बजे विधिवत गिफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना जैजैपुर पुलिस का विशेष योगदान रहा।