लूट की घटना को अंजाम देने वाले युवक-युवती को लूट के माल सहित किया गिरफ्तार

बरेली: होटलों में रहकर शहर में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले युवक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है यह लुटेरे शातिर किस्म के हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में किला पुलिस ने लूट के समान और लूट रुपये के साथ दोनो को गिरफ्तार किया है।'जिसमे अभियुक्त अमुल्य कुमार पुत्र रमन कुमार निवासी निकट पुलिस लाईन चण्डीगढ और अभियुक्ता रमन भिन्डर पुत्री सुरेन्द्र सिंह निवासी 8 बटालियन पीएसी कैन्ट नकटिया बरेली को लूट के रूपये 5000 /- बरामद करते हुए 4 अगस्त की रात्रि को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना किला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है विवेचना से यह साक्ष्य प्रकाश में आये कि अभियुक्त एवं अभियुक्ता बरेली शहर के विभिन्न होटलों में काफी समय से निवास कर रहे थे । होटल का बिल भुगतान के समय लडाई झगडा करते थे तथा गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा भय दिखाकर भुगतान से बचते हुए निकल जाते थे। दिनाँक 4 अगस्त रात्रि को दोनो अभियुक्त द्वारा शिव कुमार गुप्ता पुत्र विनोद कुमार गुप्ता निवासी की दुकान सिटी सब्जी मण्डी पर तोड़ फोड करते हुए गल्ले में रखे रुपये 5000 निकाल लिए तथा एक रिक्शा चालक को डरा धमकाकर शहर में घुमते हए बिना पैसे दिये ही भगा दिया चिकित्सक के अनुसार अभियुक्तगण नशा करने के आदि है जिनसे नशा करने के इंजेक्शन तथा सिरिंज भी बरामद की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, महिला उप निरीक्षक कोकिल सिंह, उप निरीक्षक बिकेश कुमार, मोहित कुमार, अमर मौजूद थे।