जोगी नवादा में विवादित क्षेत्र में की गई बैरिकेडिंग

बरेली जोगी नवादा में एक सप्ताह में दो बार बवाल के बाद शांति तो कायम हो गई है, लेकिन पुलिस-प्रशासन की अग्निपरीक्षा अभी खत्म नहीं हुई है। सावन का एक और महीना बाकी है। जिसको देखते हुए अधिकारी कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं हैं।जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन अपनी तैयारियों में लगा हुआ है।वहीं सावन के पांचवे सोमवार को देखते हुए पुलिस विवादित क्षेत्र में बैरिकेडिंग करने में जुटी हुई है और संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस ने जोगी नवादा के नूरी मस्जिद के पास भी बैरिकेडिंग कर रही है। साथ ही लगातार वहां के हालात का लगातार जायजा लिया जा रहा है। इसके अलावा किसी भी स्थिति ने निपटने के लिए इलाके में भारी फोर्स तैनात है। वहीं ड्रोन कैमरे से भी इलाके की निगरानी की जा रही है बता दें, जोगी नवादा में दो बार बवाल के बाद पुलिस हंगामा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अब तक कई मुकदमे दर्ज करके कई लोगों को जेल भेज चुकी है, जबकि अन्य उपद्रवियों की तलाश में वीडियो और फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं बवाल के बाद कई लोग अपने घरों में ताला डालकर कहीं और चले गए हैं।हालांकि अब पुलिस-प्रशासन का पूरा फोकस सावन के पांचवे सोमवार पर है, जिसको देखते हुए अधिकारी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं और इलाके के संभ्रांत लोगों से भी लगातार बातचीत की जा रही है। साथ ही बवाल वाले रूट क्षेत्र में बैरिकेडिंग करके सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है। इसके अलावा आने जाने वाले संदिग्धों की तलाशी लेकर उनकी डिटेल भी नोट की जा रही है।