बहेड़ी तहसील समाधान दिवस में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। 

बहेड़ी तहसील समाधान दिवस में कुल 102 शिकायतें आईं जिनमे से 21 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिये सम्बंधित विभागों को सौंप दिया । इस दौरान गन्ना भुगतान न होने और राशन कार्ड न बन पाने की शिकायते प्रमुख रहीं।सभासद ताहिर पप्पू सभासद सलीम चंदा सभासद नसीम अहमद पूर्व सभासद दिलदार अहमद सभासद मोहम्मद जाकिर आदि सभासदों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से कच्चे मकानों को बनाने के लिये बहेडी नगर के सैकड़ों लोगों ने फार्म भरे है। फार्मों को गरे दो-दो साल हो गये है, परन्तु अभी तक इन लोगों को मकान बनाने के लिये पैसा नहीं मिला है। कई बार डूडा कार्यालय बरेली से लोग जांच के लिये आते हैं और जांच के नाम पर पैसे ले जाते हैं गरीब लोगों को पैसा नहीं देते तथा उनकी जांच की रिपोर्ट को नहीं भेजते हैं। इसलिये इन लोगों के आवास अभी तक नहीं बन सके हैं।और अपने दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर सुरेश है। उनके साथ उनकी पत्नी डॉक्टर राजेश गायनी है। यह दोनों लोग किच्छा उत्तराखण्ड में अस्पताल चलाते हैं। बहेड़ी में मरीजों को संभाल कर नहीं देखते हैं। अधिकतर मरीजों को भारी रेफर कर देते हैं । अस्पतालको मात्र दो घन्टे की सेवा देते है। बाकी पूरा समय अपने निजी अस्पताल को देते हैं। बहेड़ी में सौदा करके मरीजों को किच्छा ले जाते हैं और यहां पर मोटी रकम वसूलते है कि अस्पताल से ऑपरेशन वाले मरीजों को बहेड़ी साकर सरकारी अस्पताल में ऑपेरशन करते हैं और मोटी रकम वसूलते है। इस मौके पर एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय सीओ डॉक्टर तेजवीर सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर रोहम सीडीपीओ रामगोपाल वर्मा समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।