सांसद नागर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संडावता का लोकार्पण

राजगढ़ - सन्डावता नगर में शनिवार को एक करोड़ 84 लाख 71 हजार रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का लोकार्पण सांसद रोडमल नागर ने कर ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की सौगात दी। लोकार्पण कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का साफा एवं पुष्प हारो से स्वागत किया गया। इस मौके पर सांसद नागर ने कहा कि जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ की नियुक्ति भी हो जाएगी। वही खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बडोदिया ने कहा कि जब तक डॉक्टर की नियुक्ति नहीं होती तब तक मैं डॉक्टरों को यहां पर अटैच करूंगा। इस अवसर पर सांसद रोडमल नागर, विधायक कुंवर कोठार, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर , जनपद अध्यक्ष देव नागर, जनपद उपाध्यक्ष कैलाश चंद नागर, जनपद सदस्य महेश सोनी, जिला पंचायत सदस्य रामलाल खटक, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह छावरी, भूमका सरपंच दुर्गा प्रसाद नागर,भ्याना सरपंच प्रतिनिधि विनोद पाटीदार, भाजपा पदाधिकारीयो में घनश्याम नागर, मनोज राठौर, जगदीश नागर, कैलाश टेलर, किरण मालवीय, यशवंत मोरे, सिद्धनाथ वर्मा , कपिल पाटीदार, भगवान सिंह गुर्जर, ग्राम पंचायत सरपंच श्रद्धा पालीवाल, समाजसेवी अमित पालीवाल, ग्राम पंचायत सचिव धर्मराज यादव, सारंगपुर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बडोदिया, डॉक्टर मनीष चौहान बीसीएम जगदीश दांगी,पत्रकार जगदीश सिसोदिया, पत्रकार देवकरण, पत्रकार फुल चंदअहिरवार, सन्डावता सेक्टर की समस्त ए एन एम, आशा कार्यकर्ता एवं आशा पर्यवेक्षक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।