अतिक्रमण कर बनाई पुलिया ढहाई

हाफिजगंज।मोहल्ला बाजार में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई पुलिया पर शुक्रवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। पिछले सप्ताह ही हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज कराई थी।मोहल्ले में तालाब को पाटकर कॉलोनाइजर ने वहां पुलिया का निर्माण करा लिया था। कॉलोनाइजर वहां प्लॉट की ब्रिकी कर रहा था। शिकायत के बाद इसकी जांच कराई गई। जांच में पुलिया तालाब की जमीन पर बने होने की पुष्टि हुई। इसके बाद एसडीएम ने लेखपाल और काननूगो को अतिक्रमण ध्वस्त कराने के निर्देश दिए थे।शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी से अवैध पुलिया को ध्वस्त करा दिया। तालाब की जमीन पर बनाए गए शौचालय को हाफिजगंज के मोहल्ला बाजार में प्रशासन ने की कार्रवाई मोहल्ला बाजार में अवैध पुलिया को तोड़ती टीम।भी ढहा दिया गया। जेसीबी चलती देख भीड़ जुट गई । अतिक्रमण करनेवाले लोग भी पहुंच गए। हालांकि किसी तरह का हंगामा नहीं हुआ। टीम ने फिर से अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। मोहल्ले वालों ने बताया कि आसपास के कई मकान भी तालाब की जगह पर कब्जाकर बनाए गए हैं। टीम ने उनको नहीं हटाया।