सहकारिता परिवार किसान के द्वार

सहकारिता परिवार किसान के द्वार

साधन सहकारी समितियों को सुदृढ़ एवं व्यवसाय में वृद्धि जनउपयोगी बनाने के लिए प्रारंभ हुआ सदस्य बनाने का विशेष अभियान

इसौरी रामनगर
सहकारी समिति को सुदृढ़ एवं व्यवसाय में वृद्धि व जनउपयोगी बनाने के लिए साधन सहकारी समिति चहोड़ा शाहपुर, साधन सहकारी समिति अंबेडकरनगर पर सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्य बनाए गए । जिसमें मुख्य अतिथि आनंद जायसवाल विधानसभा संयोजक भाजपा आलापुर डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड फैजाबाद जनपद अयोध्या /अंबेडकरनगर ने किसानों को सदस्य बनाया। आनंद जायसवाल ने सहकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसान समिति के माध्यम से कृषक कृषि से संबंधित लाभ उठा सकते हैं ।केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों के हित के लिए ही अलग मंत्रालय बनाया जिससे किसानों को सीधा लाभ देने के साथ उनसे संवाद किया जा सके । सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी कृषक बंधुओं को हो सके । मुख्य अतिथि आनंद जायसवाल ने सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला । उपस्थित किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर चहोड़ा शाहपुर ग्राम प्रधान,उमरी ग्राम प्रधान गंगाधर, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमन कुमार गौतम,साधन सहकारी समिति चहोड़ा सचिव लालबहादुर यादव, सदस्य बेचई राम मौर्य, नरेंद्र गोंड,रामकेश,पवन यादव, अर्जुन कुमार,शोनू गोंड, संग्राम यादव, संतोष गुप्ता रामचंदर गुप्ता,शिशिर चौरसिया,राम जी यादव, सुनील गोंड जिला सहकारी बैंक फैजाबाद के रामनगर शाखा प्रबंधक मोहम्मद सेराज खान, समिति सचिव देवेंद्र यादव मंडल महामंत्री अरविंद उपाध्याय, मंडल उपाध्यक्ष अलगू राम मद्धेशिया ,मंडल मंत्री अशोक गुप्ता, अच्छेलाल गौतम, अर्जुन रमेश यादव,साधन सहकारी समिति मकरही के अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, साधन सहकारी समिति इंदडईपुर के उपाध्यक्ष डॉ परम नाथ,शक्ति केंद्र संयोजक शत्रुघन सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक राजेश्वर पाठक ,शक्ति केंद्र संयोजक समेत आदि उपस्थित रहे ।