ग्राम भ्याना में सात दिवसीय, भागवत कथा का आयोजन रखा गया

सारंगपुर तहसील के ग्राम भ्याना में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन रखा गया जिसमें पूरे ग्राम वासियों मेहनत एवं अपने लगन से कार्य कर रहे हैं । सभी के सहयोग से कथा का आयोजन शांतिपूर्ण रूप से दूसरे दिन भी सफल रहा। नगर की माता बहने और भक्तगण पांडाल में कथा श्रवण करने पहुंचे पंडित ओमप्रकाश त्रिवेदी जी द्वारा कथा का बहुत ही मार्मिक ढंग से एवं अपने सरल भाषा से भक्तजनों को ईश्वर से प्रेम करना सिखाया गया। अपने जीवन में किस तरह से जीना है ईश्वर प्रेम किसे कहते हैं, इसको बहुत ही अपने मधुर भाषा में समझाया गया पंडित ओमप्रकाश त्रिवेदी जी की मधुर वाणी को सुनकर श्रोता गण अपने को रोक नहीं पाए और, भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे ।ऐसे तत्व ज्ञानीऔर मधुर वाणी वाले पंडित जी ने बताया कि राजा परीक्षित किस तरह से अपना सब कुछ छोड़ कर प्रभु की शरण में चले गए और किस तरह से प्रभु को उन्होंने प्राप्त किया वह सारी बातें समझाई गई।