जोगी नवादा प्रकरण रिपोर्ट दर्ज कराने को आईजी से मिला मुस्लिम पक्ष

बरेली जोगी नवादा में हुए बवाल को लेकर जमात रजा ए मुस्तफा का प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय लोगों के साथ आईजी डा. राकेश सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आईजी को एक प्रार्थना पत्र देकर दूसरे पक्ष पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। आईजी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।बता दें कि बीती 23 जुलाई को बारादरी के जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर बवाल हो गया था। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थराव किया था।जिसमें कई लोग चोटिल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने कांडव यात्रा पर हमला करने केमामले में मुकदमा दर्ज कर पूर्व पार्षद उस्मान अल्वी और साजिद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके साथ ही इस पूरे बवाल को लेकर जोगी नवादा चौकी इंचार्ज ने भी एफआईआर कराई है।इस मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से एफआईआर हीं हुई है। इसी को लेकर आज जमात रजा ए मुस्तफा मोइन खान, शइबउद्दीन रजवी, हाजी सैय्यद रहमत, सलमान खान, नजीर खान समेत जोगी नवादा के तमाम स्थानिय लोगों के साथ आईजी से मिले। उन्होंने करीब एक दर्जन से अधिक के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।आरोप है कि बवाल केदौरान कई लोग घरों में घुस आए। इस दौरान बवालियों ने घर में तोडफ़ोड़, मारपीट करने केसाथ ही माहिला के साथ अश्लील हरकतें की है।