बरेली के उत्पादों को लगेंगे पंख, मचाएंगे धमाल

मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर को आयोजित होगा मेगा शो

बरेली मंडल से लगाए जाएंगे 47 स्टाल, महिला उद्यमी समेत 16 निर्यातक लेंगे भाग

उत्पादों को खरीदने के लिए देश-विदेश से आएंगे खास मेहमान

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी औद्योगिक विकास में तेज रफ्तार भर रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 21 से 25 सितंबर को नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में बरेली मंडल के उत्पाद जरी जरदोजी, बांस, बेंत और बांसुरी धूम मचाएंगे।उद्योग विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। उपायुक्त उद्योग सर्वेश शुक्ला ने बताया कि मेगा शो में बरेली मंडल के 43 स्टाल लगाए जाएंगे। इसमें ओडीओपी के 13 और एमएसएमई के 8 स्टाल रहेंगे। इसके अलावा हर जिले से दो-दो महिला उद्यमी भी भाग लेंगी। ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले मेगा शो और उत्पादों को देखने और खरीदने के लिए देश-विदेश से खास मेहमानों को बुलाया गया है। बरेली मंडल में 31 जुलाई तक मेगा शो में भाग लेने वाले उद्यमियों से आवेदन मांगे गए हैं।बरेली मंडल के 16 निर्यातक करेंगे उत्पादों का प्रदर्शन और निर्यात उपायुक्त उद्योग सर्वेश शुक्ला ने बताया कि नोएडा में होने वाले मेगा शो में 7 नए एक्सपोर्टर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे और निर्यात करेंगे। इसमें सबरीना एक्सपोर्ट, केएमसी यूनिक फैशन, पवित्र मेंथोकर ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड, दस्तकार बंबू क्रेन डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड, वस्त्र महल, एग्रो वेक्स नेचुरल, हाइड एंड शूटर टूरिज्म शामिल हैं। पुराने निर्यातकों में बरेली की अरोमैटिक एंड एलाइड केमिकल्स, बदायूं की स्मिता रस्तोगी हैंड मेड ज्वेलरी, शाहजहांपुर की बांके बिहारी राइस मिल, नवनीत इंडस्ट्रीज, सोना बैंक प्राइवेट लिमिटेड, पीलीभीत की आलम ओवरसीज लिमिटेड, वारसी एंड हैंडीक्राफ्ट, सिद्दिक हैंडलूम और बाहरी इंडस्ट्रीज शामिल होंगे। यह अपने उत्पादों का निर्यात करेंगे। मेगा शो में महिलाओं और नए उद्यमियों को भी किया जाएगा प्रोत्साहित उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले मेगा शो में नए उद्यमियों और महिला उद्यमियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। ओडीओपी के तहत जरी जरदोजी, शालू सक्सेना, फारुख, गौरव एनर्जीन के मालिक तनुज भसीन, पीके नमकीन से धर्मेंद्र कुमार, शिखा गाथा फाउंडेशन से वंदना राठौर, नीरा इंटरप्राइजेज से निर्मला स्वर्णकार अपने स्टॉल लगाएंगे। इन सभी लोगों ने अपनी सहमति दे दी है। बरेली से ओडीओपी के 10, पीलीभीत से एक, शाहजहांपुर से दो और बदायूं से एक उत्पाद का स्टॉल लगाने की सहमति मिल गई है।