जोगी नवादा में कांवड़ियों को लेकर बवाल के बाद एडीजी जोन पीसी मीणा पूरे एक्शन में नजर आए आईजी करेंगे बवाल की जांच

बरेली जोगी नवादा में कांवड़ियों को लेकर बवाल के बाद एडीजी जोन पीसी मीणा पूरे एक्शन में नजर आए। उन्होंने मंगलवार सुबह 7:30 बजे आईजी, एसएसपी समेत जिले भर के पुलिस अफसरों की मीटिंग बुला ली। कहा कि अब कहीं एक पत्ता भी हिला तो वह सीधे पुलिस वालों को सस्पेंड करेंगे। पुलिस लाइन सभागार में डेढ़ घंटे चली बैठक में एडीजी ने जिले भर के पुलिस वालों के जमकर पेंच कसे।जोगी नवादा में हो रहा था बवाल कहां थी आरएएफ और पीएसी सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह को कांवड़ की सुरक्षा को लेकर आरएएफ और पीएसी आवंटित की गई थी। लेकिन जब कांवड़िए जोगी नवादा शाह नूरी मस्जिद के पास से गुजर रहे थे। उस वक्त आरएएफ और पीएसी वहां नहीं थी। जिस पर एडीजी ने सीओ से पूछा की आरएएफ और पीएसी कहां थी। सीओ आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि उसे बनखंडी नाथ मंदिर पर तैनात किया गया था। एडीजी ने तत्काल सीओ का झूठ पकड़ लिया। बोले जब बवाल चल रहा था। आरएएफ कैंट में आराम फरमा रही थी। झूठ पकड़े जाने के बाद सीओ खामोश हो गए। एडीजी ने सीओ की जमकर लताड़ लगाई। कहा कि लापरवाही और गलती करते हो। इसके बाद बैठक में झूठ भी बोलते हो।सिपाहियों जैसी रही इंस्पेक्टर की हरकतें, बगैर हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर के रोक रहे थे पथराव एडीजी ने बारादरी इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह, आंवला सिरौली समेत कई थानों के इंस्पेक्टर को मीटिंग में खड़ा कर दिया एडीजी ने इंस्पेक्टर बारादरी से कहा कहीं से इंस्पेक्टर नहीं लगते हो। सिपाहियों जैसी हरकतें थी। जब बवाल चल रहा था, बगैर हेलमेट बॉडी प्रोटेक्टर के पथराव रोक रहे थे। इंस्पेक्टर का अपने क्षेत्र में एक इकबाल होता है। लेकिन तुम्हारी हरकतें इंस्पेक्टर वाली नहीं थीं।जोगी नवादा में बवाल की जांच करेंगे आईजी डॉ राकेश सिंह एडीजी पीसी मीणा ने कहा कि जोगी नवादा में हुई हिंसा की जांच आईजी डॉ राकेश सिंह करेंगे। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही के दोषी सीओ, इंस्पेक्टर हो या दरोगा कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा। सीधे उन्हें सस्पेंड किया जाएगा। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी। उन्होंने आईजी को पूरे मामले में जल्द ही जांच पूरी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि अगर अब कहीं भी कोई गड़बड़ी और पुलिस की लापरवाही हुई तो सीधे मैं खुद और आईजी सस्पेंड करेंगे। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।लखनऊ तक पहुंचता बरेली में बवाल और पथराव का मामला बरेली में पिछले कई दिनों से बवाल मचा हुआ है। आंवला के बाद जोगी नवादा में कांवड़ियों पर पथराव किया गया। इसके अलावा कई जगहों पर कांवड़ियों का रास्ता रोका गया। बरेली में पुलिस कस्टडी में टेंपो चालक की जहर से मौत भी हो गई। इस पूरे मामले की बरेली से लखनऊ तक गूंज रही। लखनऊ से बार-बार अफसरों से घटनाक्रम को लेकर जानकारी की गई। इसके बाद स्थानीय अफसरों में भी खलबली मची हुई है। अफसरों को इस मामले में रोज रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।