उस्मान और मौलाना के समेत 150 पर एफआईआर दर्ज

बरेली। जोगी नवादा इलाके के पूर्व पार्षद ने एक मौलाना के साथ मिलकर जोगी नवादा में कांवड़ियों पर पथराव करवा दिया। इससे वहां बवाल हो गया। छह घंटे तक जमकर हंगामा रहा। पथराव में दर्जन भर से ज्यादा लोग चोटिल हो गए। थाना बारादरी में डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर पथराव का वीडियो भी वायरल हो गया।बारादरी पुलिस ने पूर्व पार्षद किया गिरफ्तार कई और हिरासत में गुसाई गोटिया के कांवड़ की टोली बनखंडी नाथ मंदिर होते हुए कछला गंगा घाट पर जल लेने जाती है। इसी दौरान जोगी नवादा में नूरी मस्जिद के पास से जत्था जा रहा था। पूर्व पार्षद उस्मान और एक मौलाना के इशारे पर अन्य कई लोगों ने कांवड़ियों पर पथराव कर दिया। हंगामा बढ़ने पर एसपी सिटी, सीओ समेत कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई। इस मामले में पूर्व पार्षद को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है।एसएसपी बोले दोनों तरफ से हुआ पथराव, फुटेज के जरिए होगी गिरफ्तारी एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि तीन बजे के आसपास कांवड़ का जत्था निकल रहा था। इसी दौरान धार्मिक स्थल से कुछ लोगों ने उन पर कुछ फेंक दिया। इसके बाद वहां पथराव शुरू हो गया। पथराव दोनों ओर से हुआ। सीसीटीवी फुटेज के जरिए उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस की लापरवाही, इंटेलिजेंस की रही चूक, पहले भी हो चुका है विवाद जोगी नवादा में शाहनूरी मस्जिद के पास पूर्व में भी विवाद हो चुका है। रास्ते को लेकर कई बार अनबन हुई लेकिन बारादरी पुलिस और इंटेलिजेंस दोनों माहौल को भांपने में फेल हो गए। इस वजह से वहां बवाल हो गया और पुलिस विभाग को रोकने में नाकाम रहे। कांवड़ियों ने बाद में सुरेश शर्मा नगर चौराहे पर जाम लगा दिया। रविवार रात आठ बजे तक हंगामा बवाल मचा रहा।