बरेली कॉलेज के बाहर छात्र पर फायरिंग पुलिस ने मौके से कारतूस भी किए बरामद

बरेली कॉलेज में एलएलबी में प्रवेश की जानकारी लेने पहुंचे छात्र पर पूर्वी गेट के बाहर कार और बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। छात्र का आरोप है कि कार से आए युवकों ने तीन राउंड फायरिंग भी की। पुलिस ने मौके से तीन कारतूस भी बरामद किए हैं और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवक के भी चोट लगी है।बारादरी के जगतपुर पुराना शहर निवासी कृष्णन कुमार ने बताया कि मंगलवार को करीब चार बजे वह बरेली कॉलेज में एलएलबी में प्रवेश के संबंध में जानकारी के लिए गया था। इसी दौरान कॉलेज के पूर्वी गेट पर दो कार और दो बाइक पर सवार 15-16 लड़के आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। चीखने पर आरोपी पिस्तौल से जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे। पीड़ित ने बताया कि उसने किसी तरह अपनी जान बचाई। लोगों को आता देख कार और बाइक सवार भाग गए। भागते समय एक आरोपी अपने ही साथियों की कार से टकराकर गिर गया। जिसे उसके साथियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। छात्र ने थाना बारादरी में शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र की ओर से थाना बारादरी में कई छात्रनेता भी पहुंच गए।सुबह ई-रिक्शा चालक से हुआ था विवाद कृष्णन कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे वह अपने साथी के साथ सुभाषनगर जा रहा था। इसी दौरान उनका विवाद एक ई- रिक्शा चालक से हो गया। ई-रिक्शा वाले से उनकी व उनके साथी की बातचीत हो रही थी। इसी दौरान सनी नाम का एक युवक आया और गाली गलौज करने लगा था। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।शाम को जब वह बरेली कॉलेज गया तो सनी अपने साथियों के साथ पहुंचा और मारपीट करते हुए फायरिंग करने लगा। वहीं हिरासत में लिए गए युवक का कहना है कि उसका विवाद नहीं हुआ था। शिकायतकर्ता अपने साथियों के साथ स्वयं लड़ने पहुंच गया। हिरासत में लिए गए युवक ने बताया कि वह गंगापुर में रहता है।एक पक्ष की ओर से शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है। कारतूस बरामद किए गए हैं।-ललित कुमार - चौकी इंचार्ज शहामतगंज