यू-ट्यूबर ने दो वर्ष में कमाए एक करोड़ आयकर टीम ने मांगा हिसाब 

यू-ट्यूबर बीटेक छात्र के बैंक खाते में दो वर्ष में 1.06 करोड़ रुपये आने पर आयकर टीम ने जांच बैठा दी है. उनके घर से मिले 24 लाख रुपये सील कर अधिकारियों ने समस्त धनराशि का ब्योरा मांगा है.यू-ट्यूबर तस्लीम का कहना है कि सभी लेनदेन पारदर्शी और बैंक खाते के माध्यम से हुआ है. सोमवार को बैंक शाखा से स्टेटमेंट निकलवा लिया है.मंगलवार को आयकर अधिकारियों के पास पहुंचा दिया जाएगा.बोला देता हूं टैक्स शनिवार को नवाबगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि मिलक पिछौड़ा गांव में तस्लीम ने अवैध रूप से धन अर्जित किया है. पुलिस वहां पहुंची तो तस्लीम के घर से 24 लाख रुपये मिले. इसकी सूचना आयकर टीम को दी गई. आयकर अधिकारियों के अनुसार तस्लीम का कहना था किदो वर्ष पहले तकनीकी जानकारी देने के लिए यू-ट्यूब चैनल टेक्नीकल हब शुरू किया था. उसके 99 हजार सब्सक्राइबर हैं. घर में रखी धनराशि पर तर्क दिया कि 15 दिन पहले निकाह हुआ था. उसमें 12 लाख रुपये बचे थे. 10 लाख रुपये घर में निर्माण एवं फर्नीचर आदि के लिए बैंक से निकाले थे इस पर आयकर की टीम ने तस्लीम से कहा है कि सभी ब्योरा लिखित में उपलब्ध कराएं. जांच टीम से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार बरेली और लखनऊ की संयुक्त टीम तय करेगी कि तस्लीम के खाते में आए धनराशि अवैध या वैध इस संबंध में तस्लीम का कहना है कि किसी ने पुलिस को भ्रामक सूचना दे दी. वर्ष 2017 में बीटेक की पढ़ाई की. इसके बाद नौकरी के स्थान पर यू-ट्यूब चैनल शुरू किया. दो वर्ष में चैल अच्छा चल गया. उससे मिली सभी धनराशि बैंक खाते में आई. इसका पूरा रिकार्ड उपलब्ध है. इसमें 40 लाख रुपये आयकर भी जमा कर चुका हूं. प्रत्येक लेनदेन का प्रमाण है. सिर्फ शादी में बचे 12 लाख रुपये मेरे निजी हैं.