सीसीटीवी कैमरों के जरिये रोहित हत्याकांड का राजफाश

बर्थडे पार्टी के बहाने हत्यारोपित दोनों दोस्तों ने रोहित को था बुलाया रोहित के नशे में होने के बाद उतारा मौत के घाट, आठ जुलाई की घटना

सीसीटीवी कैमरों के जरिये सोमवार को कैंट के रोहित हत्याकांड का राजफाश हो गया. बीआइ बाजार व बिशप कोनार्ड स्कूल गेट के पास लगे दोनों कैमरों में रोहित के साथ उनके दोस्त शिवम रस्तोगी व हरिओम दिखे. बीआई बाजार के कैमरे में तीनों साथ साथ जाते दिख रहे हैं लेकिन, वापस आते वक्त बिशप कोनार्ड पर लगे कैमरे में सिर्फ शिवम व हरिओम आते दिख रहे रोहित गायब था. घटना के राजफाश के लिए यह सबसे अहम बिंदु था. इसी बिंदु पर पुलिस ने जब शिवम व हरिओम को उठाया तो दोनों ने रोहित की हत्या की बात स्वीकार कर ली. स्वीकारा कि बर्थडे पार्टी के बहाने दोनों ने रोहित को बुलाया. शराब के नशे में होने के बाद रोहित को मौत के घाट उतार दिया. आठ जुलाई की घटना कैंट के बंगला नंबर - 12 सवेंट क्वार्टर निवासी नेल्सन के बेटे रोहित की आठ जुलाई को हत्या कर दी गई थी. नौ जुलाई को अर्धनग्न अवस्था में उसका शव सैन्य अस्पताल के निष्प्रोज्य घोषित कमरे में मिला था. रोहित का सिर ईंट से कुचला गया था. पास में खून से सनी ईंट पड़ी थी. संघर्ष के निशान थे पास में ही शराब के पैव्वे, खाली गिलास पड़े थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ कि रोहित का गला दबाया गया था. नेल्सन के शिकायती पत्र पर प्राथमिकी लिखकर कैंट पुलिस ने जांच शुरू की.शराब पार्टी के चलते पहले ही दिन से दोस्त निशाने पर थे.बरामद शराब के पव्वे के क्यूआर कोड के जरिये पुलिस संबंधित दुकान तक पहुंची.संबंधित रूट के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमे बीआइ बाजार में तीनों साथ-साथ जाते दिख रहे हैं. इसी दिशा में जांच आगे बढ़ी. विशप कोनार्ड पर लगे कैमरे में सिर्फ सिर्फ शिवम व हरिओम दिखे. रोहित गायब
था. लिहाजा, दोनों को पुलिस ने उठा लिया. पूछताछ में शिवम ने बताया कि वह रोहित के साथ काम करता था. घटना से 25 दिन पूर्व भवाली में साथ काम करने लगे. इसी दौरान विवाद
हो गया जिसके चलते छोड़कर शिवम वापस चला गया. इसी के बाद शिवम रोहित से रंजिश मान बैठा. आठ जुलाई को रोहित का जन्मदिन था. बर्थडे पार्टी के बहाने उसने रोहित को बुलाया. दोस्त हरिओम संग पहुंचा. बीआई बाजार से शराब खरीदी. विवाद शुरू हुआ फिर हत्या कर दी.
👉 | दोनों आरोपितों ने रोहित की हत्या की बात स्वीकारी है. आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है. राहुल भाटी, एसपी सिटी ➡️