स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा

बरेली मरकरी द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर आलोक नगर में अनामीप पब्लिक स्कूल में लगाया गया। 153 पेशेंट का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाई निशुल्क वितरित की गई। शिविर में दंत विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ व अन्य डॉक्टर ने विभिन्न तरह के दवाइयां मरीज के टेस्ट भी करवाएं वह उचित उपचार भी किया क्लब की तरफ से इस तरह के स्वास्थ्य कैंप व टीकाकरण के कैंप लगाए जाते रहते हैं शिविर के आयोजन में डॉ अजय सक्सेना, डॉक्टर अमित सक्सेना,राजीव अस्थाना, मुकेश सक्सेना , संजय सक्सेना, नीरू सक्सेना डॉ जे एस भटनागर अमित जौहरी, दीपक सक्सेना, राकेश श्रीवास्तव , मनदीप सिन्हा, कमल प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार।दवाई वितरण में विशेष योगदान रहा ब्रिट फार्मा के संस्थापक अमित चौधरी एवं राजीव अस्थाना जी ब क्लब की ओर से प्रेसिडेंट नीरू सक्सेना सेक्रेटरी जेटपीसी रचना सक्सेना उपस्थित रहे