दबंग जेसीबी मालिक अवैध खनन विवादित भूमि पर बना रहा मार्ग किसान प्रतिनिधि को गंभीर खतरा

प्रयागराज भाकियू अराजनैतिक मंडल मीडिया प्रभारी रमेश तिवारी निवासी गाँव परमानन्दपुर तहसील फूलपुर जिला प्रयागराज का खानदानी बटवारे का पालन न करने के चलते लगभग डेढ़ वर्ष से गाटा संख्या 106 बाग की जमीन पर विवाद चल रहा है जबरदस्ती कब्जे का बिरोध करने के कारण इनके माँ को भी मारा पीटा गया था और छोटे भाई को मारकर मोबाइल फोन छीन लिया गया जिसके कारण थाना मऊआइमा में एफआईआर पंजीकृत किया गया है ग्राम पंचायत के मौजा गोबर्धपुर निवासी जेसीबी मालिक बिजय बहादुर पटेल को भली भाँति मालूम है इसके बावजूद कल रविवार 15/07/2023 को शायंकाल जेसीबी मालिक ने बिरोधी पक्ष के कहने पर अवैध खनन कर विवादित भूमि पर रास्ता बनाने के लिए मिट्टी गिराने का काम किया मिट्टी लाने के लिए रमेश तिवारी एवं परिवारी जनों को आवंटित चक की खांई तोड़ दिया व रात दस बजे घर आने पर पता चला तो फोन कर पूछने पर बताया कि बिनोद कुमार तिवारी के कहने पर गिराया है और जब कहा कि मिट्टी उठा लो हमारे झगड़े के बारे में तुम्हें मालूम है तो बोले कि गिर गई मिट्टी अब नही उठाऊगा जिसकी सूचना उसी समय सवा दस बजे रात उप जिलाधिकारी फूलपुर प्रयागराज को दिया मालूम हो कि बिजय बहादुर पटेल ने एक वर्ष पूर्व गोबर्धनपुर में भी सूरजपाल के घर से पूर्व में अमृत वाटिका मार्ग पर सरकारी नाली जेसीबी से तोड़ दिया व बात करने पर बना देने के लिए कहा था किन्तु आज तक नाली नही बनाई गई अब रास्ता बनाने का बिरोध करने पर मारे जाने का खतरा बिजय बहादुर पटेल के कारण पैदा हो चुका है खण्ड बिकास अधिकारी बहरिया प्रयागराज एवं उप जिलाधिकारी फूलपुर प्रयागराज से आग्रह है कि दबंग जेसीबी मालिक बिजय बहादुर पटेल की अवैध गतिविधियों पर ध्यान दें एवं कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करे अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती है |