आंतरिक विकास परिषद संस्था ने किया बाबा महाकाल पालकी यात्रा का स्वागत

संस्था के पदाधिकारियों ने उतारी बाबा महाकाल की आरती

बरेली। श्रावण मास में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरेली शहर में बाबा महाकाल पालकी यात्रा जोर - शोर से निकाली गई। नोवल्टी चौराहा पर संस्था आंतरिक विकास परिषद के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिलकर बाबा महाकाल पालकी यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर आंतरिक विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव रोहित रेक्रिवाल ने फूल मालाओं के साथ फल आदि का भी वितरण किया। संस्था के विशेष सदस्य आशीष जौहरी ने बाबा महाकाल की आरती उतारकर बाबा महाकाल से परिवार, संस्था, शहर एवं देश के लिए सुख शांति समृद्धी की कामना की। यही नहीं उन्होंने बाबा का भजन शिव का नाम लो सुबह शाम लो भजन भी गाकर बाबा के चरणों में नमन किया। संस्था की प्रदेश अध्यक्ष श्री मती बबीता रेक्रिवाल ने भी बाबा महाकाल की आरती उतार कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा महाकाल की पालकी यात्रा के अवसर पर स्वागत हेतु शिव कुमार बरतरिया, आशीष जौहरी, शरद कुमार, जूही गुप्ता, रिदम रेक्रिवाल, अंश,रमाकांत श्रीवास्तव, बबीता रेक्रिवाल,विशाल शर्मा,
रोहित रेक्रिवाल आदि उपस्थित रहे।