एक सप्ताह बाद पिता-पुत्र के विरुद्ध मारपीट का जवाबी मुकदमा दर्ज

मेरापुर । थाना क्षेत्र के गांव भूडनगरिया निवासी जयपाल सिंह पुत्र गेंदा सिंह ने अपने भतीजे ललित कुमार व उसके पुत्र विपिन कुमार के विरुद्ध मारपीट का जवाबी मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार जयपाल सिंह का उनके भतीजे ललित कुमार के बीच जमीनी विवाद को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है न्यायालय ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं इसके बाद भी 4 जुलाई 2023 की रात रात्रि 9:00 बजे ललित कुमार व उनके पुत्र विपिन कुमार मेरे दरवाजे के सामने आकर गाली-गलौज करने लगे जब मैंने व मेरे पुत्र आलोक ने विरोध किया तो विपिन कुमार व ललित कुमार हम लोगों के साथ लाठी-डंडों व ईंट पत्थरों से मारपीट करने लगे शोर-शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसी ओम नंदन,आदेश कुमार आदि लोगों के मौके पर आ जाने पर उपरोक्त आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये। मारपीट किए जाने से आलोक कुमार का सिर फट गया और जयपाल के शरीर में भी काफी चोटें आ गईं।मेरापुर पुलिस ने एक सप्ताह बाद मारपीट गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने का मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच संकिसा चौकी प्रभारी अच्छे लाल पाल के सौंप दी।गौरतलब है कि 7 जुलाई को ललित कुमार ने वादी जयपाल सिंह के पुत्र आलोक कुमार व सुखदेव के विरुद्ध मारपीट व गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।